गड़वार : थाना क्षेत्र के एक गांव की नाबालिग लड़की से छेड़खानी के मामले में आरोपित युवक को सोमवार की सुबह पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. लड़की का आरोप है कि प्रतिदिन विद्यालय जाते समय युवक उसके साथ छेड़खानी करता था.
उसका फोटो भी मोबाइल से खींचता था. इस वजह से उसने विद्यालय जाना भी बंद कर दी थी.
इधर लोकलाज के भय से घरवाले भी इस घटना को किसी को बताये नहीं थे. इसका फायदा उठाकर आरोपित युवक सोमवार की सुबह ही लड़की के घर आ गया और उसके साथ छेड़खानी करने लगा. लड़की के चिल्लाने पर उसके घरवालों ने लड़के को दौड़ाकर पकड़ लिया और पुलिस को सूचना दी. लड़की के पिता की तहरीर पर पुलिस ने युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया.
