10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

राहुल गांधी को देश के इतिहास और भूगोल की भी जानकारी नहीं : गिरिराज सिंह

बलिया : केंद्रीय कुटीर, लघु एवं मध्यम उद्योग मंत्री गिरिराज सिंह ने हाल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा पर हमलावर रहे कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी पर करारा प्रहार करते हुए आज कहा कि देश के इतिहास और भूगोल से अनजान राहुलगांधी की पार्टी की नीतियां अगर सही होतीं तो आज उसकी इतनी बुरी स्थिति […]

बलिया : केंद्रीय कुटीर, लघु एवं मध्यम उद्योग मंत्री गिरिराज सिंह ने हाल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा पर हमलावर रहे कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी पर करारा प्रहार करते हुए आज कहा कि देश के इतिहास और भूगोल से अनजान राहुलगांधी की पार्टी की नीतियां अगर सही होतीं तो आज उसकी इतनी बुरी स्थिति नहीं होती.

गिरिराज सिंह ने यहां एक शोक कार्यक्रम से इतर संवाददाताओं से बातचीत में राहुल गांधी द्वारा प्रधानमंत्री और भाजपा पर हाल में किये गये हमलों के बारे में पूछे जाने पर कहा कि राहुल को किसी सिनेमाई अभिनेता की तरह रटी-रटायी स्क्रिप्ट पढ़ने की आदत है. राहुलगांधी को भारत के इतिहास और भूगोल के बारे में भी नहीं मालूम है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर असत्य बोलने संबंधी राहुलगांधी के बयान परगिरिराज सिंह ने कहा कि आजादी के बाद 70 साल में 60 वर्ष तक देश में राहुल के खानदान का ही शासन रहा है. अगर कांग्रेस की नीतियां सही थीं तो इस वक्त वह देश के केवल 20 फीसदी हिस्से में ही क्यों सिमट गयी है जबकि भाजपा शून्य से 75 फीसदी तक पहुंच गयी है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने अपने तीन वर्ष के कार्यकाल का हिसाब दे दिया है. मोदी ने कहा था कि ना खाऊंगा और ना खाने दूंगा. पिछले तीन वर्ष में यह चरितार्थ हो गया है.

गिरिराज सिंह ने कहा कि विपक्ष मुद्दा विहीन हो गया है. वह झूठ का सहारा लेकर जनता को भ्रमित करने में लगा है. राहुलगांधी विदेश जाकर गलत और झूठा बयान देते हैं कि मोदी सरकार के दौरान रोजगार के अवसर कम हुए हैं, जबकि प्रधानमंत्री मुद्रा योजना से नौ करोड़ लोगों को रोजगार मिला है. उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस नीत सरकारों ने महात्मा गांधी का राजनैतिक उपयोग तो किया, लेकिन गांधी की नीतियों को दफना दिया. जिसके कारण गांवों में चरखा व करघा चलाने वाले कम हो गये है. मोदी सरकार खादी फॉर नेशन के नारे को बदल कर खादी फॉर फैशन करने जा रही है.

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के आरोपों के बारे में पूछे जाने पर कांग्रेस प्रवक्ता देवेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि झूठे वादे करने वाली मोदी सरकार अब बेनकाब हो गयी है. उसका कोई भी विकास कार्य नजर नहीं आ रहा है, इसलिए उसके मंत्री फिजूल बयान दे रहे हैं. गिरिराज सिंह ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में मोदी सरकार ने एक नयी क्रांति के लिये महत्वाकांक्षी माई-गाय योजना बनायी है. इसके तहत गाय को रोजगार से जोड़ा जायेगा. गाय के गौमूत्र से अमीनो एसिड तथा गोबर से बायो कम्पोस्ट का निर्माण होगा. इस योजना से गाय की रक्षा होने के साथ ही ग्राम्य स्तर पर रोजगार के अवसर पैदा होंगे तथा किसान आर्थिक रूप से समृद्ध होंगे.

मोदी सरकार की उपलब्धियों की चर्चा करते हुए उन्होंने दावा किया कि देश की जनता का भरोसा मोदी पर है. पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में महंगाई की दर 5.9 फीसदी थी, जो अब घटकर आधी हो गयी है. विदेशी मुद्रा कोष 300 अरब डॉलर से बढ़कर 402 अरब डॉलर तक पहुंच गया है. सड़क निर्माण तथा रेल ट्रैक बनने की रफ्तार भी कांग्रेस सरकार की तुलना में दोगुनी हो गयी है.

ये भी पढ़ें… बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अखिल भारतीय मिथिला संघ के स्वर्ण जयंती समारोह में करेंगे शिरकत

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel