समाजवादी पार्टी ने अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के लिए एनएसजी की सुरक्षा दोबारा बहाल होने की मांग रखी है.इसे लेकर सपा की ओर से गृहमंत्री अमित शाह को पत्र जारी किया गया है. इस पत्र में अखिलेश यादव की जान को खतरा बताते हुए कहा गया है कि लगातार उन्हें धमकियां दी जा रही हैं. इसको ध्यान में रखते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष जी की सुरक्षा बढ़ानी चाहिए. अखिलेश यादव पर हमले की चेतावनी वाले कई वीडियो सोशल मीडिया पर लगातार वायरल हो रहे हैं. अखिलेश यादव को फिलहाल जेड प्लस की सुरक्षा पहले से मिली हुई है. वहीं पहले भी जेड प्लस के साथ एनएसजी की सुरक्षा अखिलेश यादव के पास हुआ करती थी. गृह मंत्रालय की समीक्षा होने के बाद अखिलेश यादव की एनएसजी की सुरक्षा हटा ली गई थी.
समाजवादी पार्टी की तरफ से प्रवक्ता फखरुल ने एक पत्र गृहमंत्री अमित शाह को भेजा है जिसमें लिखा है कि पूर्व मुख्यमंत्री और पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव को पहले जेड प्लस के साथ ही एनएसजी कवर की सुरक्षा मिली हुई थी. बाद में एनएसजी कवर सुरक्षा हटा दिया गया था. समाजवादी पार्टी देश की तीसरी सबसे बड़ी पार्टी में आती है.और अखिलेश यादव को देश के विभिन्न हिस्सों में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में जाना पड़ता है.

पत्र में बिना किसी के नाम के उल्लेख किए लिखा गया है कि जिस तरह से एक व्यक्ति के द्वारा न्यूज चैनलों पर कैमरे के सामने खुलेआम अखिलेश यादव को जान से मारने की धमकी दी गयी है. एक बीजेपी नेता ने भी अखिलेश यादव को जान से मारने की धमकी दी थी. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल और चर्चा का विषय भी है. यूपी सरकार की तरफ से इन व्यक्तियों पर किसी भी तरह की कोई उचित कार्रवाई नही की गई है. ऐसे में अखिलेश यादव की सुरक्षा को लेकर पार्टी के कार्यकर्ता काफी चिन्ता में है.
समाजवादी पार्टी का यह जारी पत्र ऐसे समय में जारी किया गया है जब राणा सांगा पर सपा सांसद रामजी लाल सुमन के बयान को लेकर करणी सेना और कई क्षत्रिय संगठन आक्रोशित हैं. पिछले दिनों रामजी लाल सुमन के गृह जिले आगरा में राणा सांगा की जयंती पर बड़ा आयोजन भी करणी सेना की तरफ से हुआ था. इस दौरान हजारों की संख्या में क्षत्रिय समाज के लोग तलवार, डंडों और बंदूकों के साथ एकजुट हुए थे. इस दौरान आयोजन में कई लोगों ने सुमन के साथ ही अखिलेश यादव को लेकर आपत्तिजनक नारेबाजी भी की और जान से मारने तक की धमकी दे डाली.