Aaj Ka Mausam UP Weather: उत्तर प्रदेश में मंगलवार को मौसम ने करवट बदली है. भीषण गर्मी से परेशान लोगों को आज राहत मिल सकती है, क्योंकि लखनऊ स्थित आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र ने प्रदेश के कई हिस्सों में आंधी-तूफान और तेज बारिश का पूर्वानुमान लगाया है. यूपी के मौसम में यह बदलाव पश्चिमी विक्षोभ और चक्रवाती परिसंचरण (Cyclonic Circulation) के सक्रिय होने की वजह से बताया जा रहा है. ऐसे में राज्य के कई जिलों में तेज हवाएं, बारिश के साथ ओलावृष्टि की भी आशंका जताई गई है. (UP Rain Alert)
बुंदेलखंड और पश्चिमी यूपी के कई जिलों में खतरे की चेतावनी
मौसम विभाग के मुताबिक, आज यूपी (UP Aaj Ka Mausam) के आगरा, मथुरा, इटावा, झांसी, ललितपुर, महोबा, हमीरपुर, जालौन, औरैया, मैनपुरी, फिरोजाबाद, एटा, हाथरस और अलीगढ़ में तेज आंधी और बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. इन इलाकों में 50 से 60 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की संभावना है. साथ ही बिजली गिरने और ओले पड़ने के भी आसार हैं. (Heavy Rain Alert in UP)
यह भी पढ़ें- बेटी के लिए रिश्ता देखने गई विधवा मां खुद ही कर बैठी प्यार, आधी उम्र के युवक से मंदिर में रचाई शादी
यह भी पढ़ें- 10 जून को महाराजा सुहेलदेव का विजय दिवस, ओपी राजभर ने विपक्ष से पूछा– “क्यों मिटाने की कोशिश की गई उनकी गाथा?”
45 से ज्यादा जिलों में हवाएं और बारिश की चेतावनी
मौसम विभाग ने कुछ जिलों में मौसम संबंधी येलो अलर्ट जारी किया है. इस दौरान प्रदेश के सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, शामली, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, बुलंदशहर, गौतमबुद्धनगर, संभल, अमरोहा, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, सीतापुर, बरेली, बदायूं, कासगंज, पीलीभीत, लखीमपुर खीरी, शाहजहांपुर, हरदोई, कन्नौज, फर्रुखाबाद, लखनऊ, उन्नाव, कानपुर नगर, कानपुर देहात, रायबरेली, फतेहपुर, चित्रकूट, बांदा और कौशांबी तेज आंधी-तूफान के साथ बारिश की अनुमान लगाया गया है. इन जिलों में 40 से 50 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं. (Hailstorm Alert in UP)
यह भी पढ़ें- ‘मऊ हमारी सीट, उपचुनाव हुआ तो लड़ेगी…’ ओपी राजभर की दो टूक, अब्बास अंसारी केस में कही ये बात
IMPACT BASED FORECAST DATED 02.06.2025 pic.twitter.com/vEI9QNPlA4
— मौसम केंद्र, लखनऊ – IMD Uttar-Pradesh (@CentreLucknow) June 2, 2025