22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आठ जून से भक्तों के लिए खोले जाऐंगे मथुरा व वृन्दावन के मंदिर, विकास कार्यो की समीक्षा करने मथुरा पहुंचे ऊर्जामंत्री

मथुरा व वृन्दावन के मंदिर अब आठ जून से भक्तों के लिए खोले जाऐंगे. कोरोना संक्रमण के कारण लगाए गए ढाई माह लंबे लॉकडाउन के बाद अब ये मंदिर वापस भक्तजनों के दर्शनार्थ खोले जाएंगे. गौरतलब है कि सरकार ने लॉकडाउन के नियमों में बदलाव करते हुए मंदिरों को खोलने की इजाजत दे दी है.नए दिशा निर्देशों के अनुसार आठ जून से मंदिर-देवालयों को नियमों का अनुपालन करते हुए खोला जाना संभव हो सकेगा.

मथुरा व वृन्दावन के मंदिर अब आठ जून से भक्तों के लिए खोले जाऐंगे. कोरोना संक्रमण के कारण लगाए गए ढाई माह लंबे लॉकडाउन के बाद अब ये मंदिर वापस भक्तजनों के दर्शनार्थ खोले जाएंगे. गौरतलब है कि सरकार ने लॉकडाउन के नियमों में बदलाव करते हुए मंदिरों को खोलने की इजाजत दे दी है.नए दिशा निर्देशों के अनुसार आठ जून से मंदिर-देवालयों को नियमों का अनुपालन करते हुए खोला जाना संभव हो सकेगा.

Also Read: श्रमिक दम्पति ने नवजात का नाम रखा ‘बाॅर्डर’ , अखिलेश यादव ने नन्हे ‘बाॅर्डर’ के भविष्य का जिक्र कर किया ट्वीट

8 जून से खुलेंगे द्वारिकाधीश मंदिर के पट :

ब्रज के प्रसिद्ध द्वारिकाधीश मंदिर के विधि एवं मीडिया प्रभारी राकेश तिवारी एडवोकेट ने समाचार एजेंसी भाषा को बताया, कि ‘‘केंद्र सरकार की गाइडलाइन के अनुसार मंदिर के पट 8 जून से खुलेंगे. साथ ही भक्तों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना और मास्क लगाना अनिवार्य होगा.”

वृन्दावन में बांके बिहारी मंदिर पहुंचे ऊर्जामंत्री :

दूसरी ओर, मथुरा के विधायक और राज्य सरकार के ऊर्जामंत्री श्रीकांत शर्मा विकास कार्यो की समीक्षा करने मथुरा पहुंचे. इस दौरान उन्होंने वृन्दावन में बांके बिहारी मंदिर के नजदीक कुंज गलियों में चल रहे विकास कार्यों का जायजा लिया. इस दौरान अधूरे कार्यों को लेकर उन्होंने नाराजगी जताई और शेष कार्य मंदिरों के खुलने से पहले पूरा कर लेने के आदेश दिए.

कुंज गलियों में चल रहा विकास कार्य :

उन्होंने श्रद्धालुओं को कोई परेशानी न होने के लिए कुंज गलियों में चल रहे विकास कार्य जल्द पूरे करने का आदेश दिया.उन्होंने बताया कि, ‘‘वृन्दावन की कुंज गलियों में 12 करोड़ रुपए की लागत से अण्डर ग्राउण्ड केबलिंग का कार्य चल रहा है. इन गलियों में सौंदर्यीकरण एवं पुनरुद्धार की मद में 38 करोड़ रुपए की लागत से विभिन्न कार्य कराए जा रहे हैं.”

Posted by : Thakur Shaktilochan Sandilya

ThakurShaktilochan Sandilya
ThakurShaktilochan Sandilya
डिजिटल मीडिया का पत्रकार. प्रभात खबर डिजिटल की टीम में बिहार से जुड़ी खबरों पर काम करता हूं. प्रभात खबर में सफर की शुरुआत 2020 में हुई. कंटेंट राइटिंग और रिपोर्टिंग दोनों क्षेत्र में अपनी सेवा देता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel