12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

UP Election: मुस्लिम बहुल इलाकों में लगेंगे पर्दानशीं बूथ, 2022 विधानसभा चुनाव में आयोग का एक और प्रयोग

विधानसभा चुनाव 2022 के लिए निर्वाचन आयोग इस बार पर्दानशी बूथ का भी प्रयोग करने जा रहा है.

Lucknow News: निर्वाचन आयोग ने साल 2022 में हो रहे विधानसभा चुनाव में कई नए तरह के प्रयोग किए हैं. अब तक तो यही पता था कि इस बार डिजिटल मोड पर चुनाव हो रहे हैं. मगर अब खबर यह भी आ रही है कि इस बार पर्दानशीं बूथ का भी प्रयोग किया जा रहा है.

मुस्लिम बहुल इलाकों में पर्दानशीं बूथ

दरअसल, लखनऊ में मुस्लिम बहुल इलाकों को ध्यान में रखते हुए यहां की मुस्लिम महिलाओं के बढ़-चढ़कर के मतदान में भाग लेने के लिए यह प्रयोग किया जा रहा है. इसके तहत मोहनलालगंज एवं लखनऊ के मुस्लिम बहुल इलाकों इलाकों में पर्दानशीं बूथ का निर्माण किया जा रहा है.

यूपी में कब होंगे मतदान

उत्तर प्रदेश में 18वीं विधानसभा के लिए सात चरणों में चुनाव होंगे. पहले चरण के लिए वोटिंग 10 फरवरी को होगी. इसके बाद दूसरे चरण के लिए 14 फरवरी, तीसरे 20 फरवरी, चौथे 23 फरवरी, पांचवे 27 फरवरी, छठे 3 मार्च और सातवें चरण के लिए 7 मार्च को वोटिंग होगी. 10 मार्च को मतगणना होगी.

पहले चरण में 11 जिलों की 58 सीटों पर मतदान होगा

पहले चरण में पश्चिम यूपी के 11 जिलों की 58 सीटों पर मतदान होगा, दूसरा चरण में 9 जिलों की 55 सीटों पर, तीसरे चरण में 16 जिलों की 59 सीटों पर. चौथे चरण में मतदान लखनऊ सहित 9 जिलों की 60 सीटों, पांचवे चरण 11 जिलों की 60 सीटों पर, छठे चरण में 10 जिलों की 57 सीटों पर और सातवें चरण के लिए मतदान 7 मार्च को 9 जिलों की 54 सीटों पर होगा.

रैलियों पर प्रतिबंध 31 जनवरी तक बढ़ाया गया

इधर, निर्वाचन आयोग ने पांच चुनावी राज्यों में रैलियों और रोड शो पर प्रतिबंध को 31 जनवरी तक के लिए बढ़ा दिया, लेकिन मतदान के पहले दो चरणों वाले निर्वाचन क्षेत्रों में अधिकतम 500 लोगों के साथ सार्वजनिक सभा करने की अनुमति प्रदान कर दी और घर-घर जाकर चुनाव प्रचार करने के लिए नियमों में भी ढील दे दी. आयोग ने एक बयान में कहा कि घर-घर प्रचार अभियान में सुरक्षाकर्मियों को छोड़कर अब पांच व्यक्तियों की जगह 10 लोग शामिल हो सकेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें