10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

UP Election 2022: पूर्व मंत्री रामवीर उपाध्याय ने बसपा को बीच भंवर में छोड़ा, पार्टी से दिया इस्तीफा

UP Election 2022: पूर्व ऊर्जा मंत्री और सादाबाद से विधायक रामवीर उपाध्याय ने बसपा से इस्तीफा दे दिया है.

UP Election 2022: यूपी विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान होते ही अलग-अलग पार्टियों के दिग्गजों के इस्तीफे की आंधी चल पड़ी है. इस बीच पूर्व ऊर्जा मंत्री और सादाबाद से विधायक रामवीर उपाध्याय ने बसपा से इस्तीफा दे दिया है. विधायक को पार्टी ने दो साल पहले निलंबित भी कर दिया गया था. आज उन्होंने बसपा से पूरी तरह नाता तोड़ दिया.

पार्टी में रहते हुए की कड़ी मेहनत- रामवीर उपाध्याय

उन्होंने अपने पत्र में लिखा है, ‘बहिन जी, आपके सादर संज्ञान में लाना चाहता हूं कि मैं (वर्ष 1996 विगत 25 वर्ष) से बहुजन समाज पार्टी का सक्रिय सदस्य हूं. मैंने हमेशा आपके आदेश के अनुक्रम में पार्टी को ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए पूरे प्रदेश में दिन रात कड़ी मेहनत की. इसके फलस्वरूप वर्ष 2007 में उत्तर प्रदेश में बहुजन समाज पार्टी ने पूर्ण बहुमत की सरकार बनाई.

बताया पार्टी छोड़ने का कारण

उन्होंने आगे लिखा, किन्तु सत्ता में रहने के बावजूद. 2009 के लोकसभा चुनाव, 2012 के विधानसभा चुनाव, 2014 के लोकसभा चुनाव एवं 2017 के विधान सभा चुनाव में उम्मीद के अनुसार सीट न जीतने पर भी पार्टी द्वारा कोई समीक्षा नहीं की गयी, जिसकी मेरे द्वारा समय-समय पर मांग की गयी थी. मैंने आपको 2019 के लोकसभा चुनाव में अवगत कराया था कि हम इस चुनाव में भी उम्मीद के अनुसार सीट हासिल नहीं कर रहे हैं क्योंकि हमारे पास से कैडर वोट भी खिसक रहा है.

कांशीराम के सिद्धान्तों से भटक चुकी है पार्टी- रामवीर

अपने इस्तीफे का कारण बताते हुए रामवीर उपाध्याय ने आगे लिखा कि, आपने (मायावती) मेरे द्वारा बताई गयी सच्चाई को नकारते हुए मुझे पार्टी से निलंबित कर दिया, जिससे मेरी एवं मेरे समर्थकों की भावना आहत हुई हैं. चूंकि, आज बहुजन समाज पार्टी मान्यवर कांशीराम साहब द्वारा बनाये हुए सिद्धान्तों एवं आदेशों से भटक चुकी है. इस कारण में बहुजन समाज पार्टी की सदस्यता से त्याग पत्र देता हूं.

Also Read: UP Election 2022: पहले चरण के लिए 11 जिलों की 58 सीटों के लिए अधिसूचना आज, नामांकन को लेकर गाइडलाइन जारी
किस चरण में कब होंगे मतदान

उत्तर प्रदेश में 18वीं विधानसभा के लिए सात चरणों में चुनाव होंगे. पहले चरण के लिए वोटिंग 10 फरवरी को होगी. इसके बाद दूसरे चरण के लिए 14 फरवरी, तीसरे 20 फरवरी, चौथे 23 फरवरी, पांचवे 27 फरवरी, छठे 3 मार्च और सातवें चरण के लिए 7 मार्च को वोटिंग होगी. 10 मार्च को मतगणना होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें