25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कानपुर: CM योगी का जबर पंच वाला तंज- भाजपा के एक हाथ में विकास की छड़ी और दूसरे में बुलडोजर की स्टीयरिंग

यूपी विधानसभा चुनाव को लेकर तीसरे चरण के अंतिम दौर में जनसभाओं का दौर अब और तेज होता जा रहा है. इसी क्रम में कानपुर में चुनाव प्रचार का जिम्मा संभालते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) पहुंचे. इस बीच उन्होंने समाजवादी पार्टी के ऊपर जमकर निशाने दागे.

CM Yogi Adityanath Kanpur Visit: कानपुर में शुक्रवार को भाजपा की ओर से प्रचार करने पहुंचे सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा, ‘हमने गरीब कल्याण और विकास की योजनाओं को आगे बढ़ाने का काम किया है. यह तय किया है कि जब तक पेशेवर अपराधी प्रदेश को लूटते रहेंगे तब तक हम एक हाथ में विकास की छड़ी और दूसरे हाथ में बुल्डोजर की स्टीयरिंग पकड़कर चलते रहेंगे.’

‘सारा पैसा सपा के इत्र वाले मित्र के घर जाता था’

सीएम योगी ने कहा, ‘साल 2023 में जब अयोध्या के भव्य मंदिर में रामलला विराजमान होंगे तब पांच सौ वर्षों की हमारे पूर्वजों की कामना पूरी होगी. हमारी पीढ़ी सबसे सौभाग्यशाली है कि हम भव्य मंदिर का निर्माण और रामलाला को स्थापित होते देख रहे हैं.’ उन्होंने कहा कि विकास के कार्यों में किस तरह डकैती पड़ती थी और गरीब कल्याण का पैसा लूट लिया जाता था. 2017 से पहले बिजली मिल पाती थी क्या? पहले बिजली का पैसा लूट लिया जाता था. उन्होंने सपा पर करारा प्रहार करते हुए करते हुए कहा कि ये सारा पैसा समाजवादी पार्टी के इत्र वाले मित्र के घर जाता था.

3rd Charan: अवध, पश्चिमी यूपी और बुंदेलखंड में चुनाव

तीसरे चरण में प्रदेश के तीन हिस्सों अवध, पश्चिमी यूपी और बुंदेलखंड में चुनाव होने हैं. तीसरे चरण में पश्चिमी यूपी के पांच जिले मैनपुरी, एटा, कासगंज, फिरोजाबाद और हाथरस शामिल हैं. यहां पर 19 विधानसभा सीटें हैं. अवध क्षेत्र में कानपुर, कानपुर देहात, औरैया, फर्रुखाबाद, कन्नौज, इटावा के 6 जिले हैं. इन 6 जिलों में 27 विधानसभा सीटें हैं. बुंदेलखंड इलाके में झांसी, महोबा, हमीरपुर, ललितपुर और जालौन जिले में भी मतदान होना है. बुंदलेखंड के पांचों जिलों में 13 विधानसभा सीट हैं.

3rd Charan: 16 जिलों की 59 विधानसभा सीट पर होगी वोटिंग

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 में दो चरणों के मतदान के बाद अब तीसरे चरण की तैयारी शुरू हो गई है. तीसरे चरण के 16 जिलों हाथरस, फिरोजाबाद, एटा, कासगंज, मैनपुरी, फर्रुखाबाद, कन्नौज, इटावा, औरैया, कानपुर देहात, कानपुर नगर, जालौन, झांसी, ललितपुर, हमीरपुर व महोबा की 59 विधानसभा सीटों पर वोटिंग 20 फरवरी को होगी. इस कारण शुक्रवार यानी 18 फरवरी की शाम 6 बजे इन विधानसभा सीट पर चुनाव प्रचार बंद हो जाएगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें