20.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दिल्ली-सहारनपुर स्टेशन के बीच ट्रेनें आंशिक रूप से रद्द, थर्ड एसी कोच में मिलेंगे बेडरोल

उत्तर रेलवे ने ओवर ब्रिज के कार्य के चलते दिल्ली सहारनपुर चलने वाली ट्रेनों में आशिंक बदलाव किया है. इसके अलावा लखनऊ मेल, एसी एक्सप्रेस, फैजाबाद दिल्ली एक्सप्रेस के 3AC में बेडरोल की व्यवस्था 20 सितंबर से शुरू की जाएगी.

Luknow: दिल्‍ली मंडल के टपरी-सहारनपुर स्‍टेशनों के बीच रोड ओवर ब्रिज के कार्य के चलते ट्रैफिक ब्‍लॉक रहेगा. इसके चलते कई ट्रेन आंशिक रूप से रद्द करी जाएंगी या मार्ग में रोक कर चलाई जाएंगी. दिल्‍ली -सहारनपुर स्पेशल सहारनपुर तक ही चलेगी. हरिद्वार-बांद्रा टर्मिनस देहरादून एक्‍सप्रेस को रास्ते में 30 मिनट रोका जाएगा.

हरिद्वार-बांद्रा टर्मिनस देहरादून एक्सप्रेस 30 मिनट रुकेगी

मुख्‍य जनसंपर्क अधिकारी दीपक कुमार के अनुसार 20 सितंबर, 27 सितंबर और 01 और 02 अक्टूबर को चलने वाली 04401 दिल्‍ली जंक्शन-सहारनपुर स्‍पेशल अपनी यात्रा शामली पर समाप्‍त करेगी. इन्‍हीं तिथियों को चलने वाली 04402 सहारनपुर-दिल्‍ली जंक्शन स्‍पेशल अपनी यात्रा शामली से शुरू करेगी. 04401/04402 शामली-सहारनपुर के बीच आंशिक रूप से रदद् रहेगी. 20 सितंबर और 27 सितंबर को यात्रा शुरू करने वाली 19020 हरिद्वार-बांद्रा टर्मिनस देहरादून एक्‍सप्रेस को मार्ग में 30 मिनट रोक कर चलाया जायेगा.

3AC कोचों में बेडरोल की आपूर्ति शुरू

उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल ने गाड़ियों में यात्री सुविधा को देखते हुए प्रारंभिक अनुरक्षण (Primary maintenance) की जाने वाली गाड़ी संख्या 12229 (लखनऊमेल),12429 (एसी एक्सप्रेस), 14205 (फैजाबाद-दिल्ली एक्सप्रेस) के तृतीय श्रेणी (इकोनामी) वातानुकूलित कोचों में बेडरोल की आपूर्ति की 20 सितंबर से शुरू की जा रही है. यह भी निर्णय लिया गया है कि वातानुकूलित तृतीय श्रेणी इकोनॉमी कोच में लिनेन रखने के लिए स्थान की कमी होने के कारण बर्थ संख्या 81, 82 व 83 का उपयोग लिनेन रखने के लिए किया जाएगा.

दिल्ली जाने वाली तीन ट्रेनों के 3AC कोच में मिलेंगे बेडरोल

उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल ने गाड़ियों में यात्री सुविधा को देखते हुए प्रारंभिक अनुरक्षण (Primary maintenance) की जाने वाली गाड़ी संख्या 12229 (लखनऊमेल),12429 (एसी एक्सप्रेस), 14205 (फैजाबाद-दिल्ली एक्सप्रेस) के तृतीय श्रेणी (इकोनामी) वातानुकूलित कोचों में बेडरोल की आपूर्ति की 20 सितंबर से शुरू की जा रही है. यह भी निर्णय लिया गया है कि वातानुकूलित तृतीय श्रेणी इकोनॉमी कोच में लिनेन रखने के लिए स्थान की कमी होने के कारण बर्थ संख्या 81, 82 व 83 का उपयोग लिनेन रखने के लिए किया जाएगा.

इस नई व्यवस्था के चलते 20 सितंबर व उसके बाद की तिथियों में जिन यात्रियों का वातानुकूलित तृतीय श्रेणी इकोनॉमी कोच में बर्थ संख्या 81, 82 एवं 83 को आरक्षित किया जा चुका है, उन्हें क्षेत्रीय रेलवे HQ कोटा के तहत नई बर्थ पर समायोजित किया जाएगा. यात्रियों को नई बर्थ की सूचना चार्ट बनने के बाद एसएमएस अलर्ट से दी जाएगी. भविष्य में अग्रिम आरक्षण बुकिंग की सुविधा, जो कि 120 दिन पहले शुरू होती है, उसके अनुसार वातानुकूलित तृतीय श्रेणी इकोनॉमी कोच के बर्थ संख्या 81, 82 व 83 का आरक्षण नहीं किया जाएगा.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel