34.1 C
Ranchi
Friday, March 29, 2024

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Kanpur News: कानपुर में HBTU का दीक्षांत समारोह 24 नवंबर को, राज्यपाल आनंदीबेन पटेल करेंगी शिरकत

एचबीटीयू के दीक्षांत समारोह में बीटेक पेंट टेक्नोलॉजी के छात्र देव तिवारी को कुलाधिपति व कुलपति स्वर्ण पदक दिया जाएगा. रजत पदक उत्कर्ष त्रिपाठी को और कांस्य पदक हर्षित मिश्रा को दिया जाएगा.

Kanpur News: हरकोर्ट बटलर टेक्नोलॉजी यूनिवर्सिटी(एचबीटीयू) का चौथा दीक्षांत समारोह 24 नवंबर को होगा, जिसकी अध्यक्षता राज्यपाल व कुलाधिपति आनंदीबेन पटेल करेंगी. इसके साथ ही प्राविधिक शिक्षा मंत्री आशीष पटेल भी शिरकत करेंगे. दीक्षांत समारोह में नौ छात्रों को मेडल व 39 को सर्टिफिकेट ऑफ मेरिट प्रदान किया जाएगा. इसके साथ ही बीटेक व एमसीए के करीब 600 छात्रों को डिग्री दी जाएंगी.

इन छात्रों को मिलेगा पदक

एचबीटीयू के दीक्षांत समारोह में बीटेक पेंट टेक्नोलॉजी के छात्र देव तिवारी को कुलाधिपति व कुलपति स्वर्ण पदक दिया जाएगा. रजत पदक उत्कर्ष त्रिपाठी को और कांस्य पदक हर्षित मिश्रा को दिया जाएगा. एमसीए द्विवर्षीय कोर्स से वर्तिका जायसवाल व तीन वर्षीय कोर्स से नंदिता सक्सेना को स्वर्ण पदक दिया जाएगा.

इसी तरह नवज्योत कुमार व काजुल शर्मा को रजत और आयुषी वर्मा व गीतांजलि सैनी को कांस्य पदक दिया जाएगा.इस साल दीक्षांत समारोह में पदक सिर्फ पेंट टेक्नोलॉजी के छात्रों को मिलेगा, जबकि विवि में 13 ब्रांच हैं. ऐसा इसलिए किया गया है क्योंकि कुछ माह पूर्व पेंट टेक्नोलॉजी कोर्स के छात्रों को छोड़कर बाकी ब्रांच के विद्यार्थियों ने विवि में आयोजित सेमेस्टर परीक्षाओं का बहिष्कार कर दिया था.उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्यवाही की गई और पदक से वंचित करने का फैसला लिया गया था.

यह होगा ड्रेसिंग कोड

दीक्षांत समारोह में छात्रों को सफेद कुर्ता पैजामा और छात्राओं को सफेद सलवार सूट पहनना होगा. वहीं विवि में सभी शिक्षक और छात्रों को 23 नवंबर तक कोरोना रिपोर्ट देनी होंगी.

इन विभाग के छात्रों को मिलेगी डिग्री

इस बार बीटेक बॉयो टेक्नोलाजी में 19, सिविल इंजीनियरिंग में 29, केमिकल इंजीनियरिंग में 52, कंप्यूटर साइंस में 61, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में 32, इलेक्ट्रानिक्स इंजीनियरिंग में 43, फूड टेक्नोलॉजी में 34, इन्फॉरमेशन टेक्नोलॉजी में 32, लेदर टेक्नोलॉजी में 13, मैकेनिकल इंजीनियरिंग में 60, ऑयल टेक्नोलॉजी में 23, प्लास्टिक टेक्नोलॉजी में 26, पेंट टेक्नोलॉजी में 31 विद्यार्थियों को डिग्री दी जाएगी. एमसीए द्विवर्षीय कोर्स में 76 और तीन वर्षीय कोर्स में 70 विद्यार्थियों को डिग्री दी जाएगी.

You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें