24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Gujarat Election: सीएम योगी आदित्यनाथ ने अंतिम दिन किया ताबड़तोड़ प्रचार, आप और कांग्रेस रहे निशाने पर

सीएम योगी आदित्यनाथ ने महीसागर, आणंद, वडोदरा की चार विधानसभा क्षेत्रों के प्रत्याशियों के लिये वोट मांगे. उन्होंने कहा कि गुजरात में बीजेपी जीत रही है. लेकिन सातवीं बार हर सीट पर छक्का लगना चाहिए

Lucknow: गुजरात विधानसभा चुनाव के पहले चरण का प्रचार मंगलवार 29 नवंबर को थम गया. यहां 01 दिसंबर और 05 दिसंबर को चुनाव होने हैं. सीएम योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को महीसागर, आणंद, वडोदरा की चार विधानसभा क्षेत्रों के प्रत्याशियों के लिए वोट मांगा. उन्होंने गुजरात, यूपी व देश में भाजपा के सरकारों के कार्यों को गिनाया और कांग्रेस की नाकामियों की हुंकार जनता से भरवाई.

कांग्रेस हर मुद्दे पर नाकाम, आप नमूना सब झाड़ ले जाएगा: योगी 

सीएम योगी ने आमजन से पूछा कि जब कांग्रेस हर मुद्दे पर नाकाम है तो क्या आप उनके हाथ का साथ चाहेंगे. इस पर जनसभाओं से एक ही आवाज आई-नहीं. आम आदमी पार्टी पर भी सीएम ने तंज कसा, बोले-झाड़ू मारकर सब झाड़ ले जाएगा आप का नमूना. इससे सावधान रहिए.

Also Read: Prayagraj News: RSS प्रमुख मोहन भागवत बोले- धर्म बिना अध्यात्म संभव नहीं है…
लूणावाड़ा को किया जयश्रीराम, बताया छोटी काशी

सीएम योगी आदित्यनाथ लूणावाड़ा विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्य़ाशी जिग्नेश भाई सेवक व बालासिनोर से मान सिंह चौहान के पक्ष में उतरे. सबसे पहले उन्होंने विद्वानों की धरती और छोटी काशी लूणावाड़ा को जयश्री राम किया. कहा कि पीएम मोदी की कर्मभूमि काशी उत्तर प्रदेश से देश की छोटी काशी के रूप में विख्यात लूणावाड़ा में आपको अभिनंदन करता हूं.

गुजरात ने नरेंद्र मोदी को दिल्ली भेजकर दी नयी पहचान

सीएम योगी ने कहा कि भारत दुनिया की बड़ी ताकत बन रहा है. 2014 के पहले कांग्रेस ने देश में अविश्वास, अराजकता, भ्रष्टाचार फैलाया था. जनमानस को शासन-प्रशासन पर विश्वास नहीं रह गया था, ऐसे में सदैव संकट के साथी रहे गुजरात ने नरेंद्र मोदी को दिल्ली भेजकर राजनीति को नई पहचान दी.

आयुष्मान भारत की राशि 5 से बढ़ाकर होगी 10 लाख

20 वर्ष पहले गुजरात में व्यवसाय व धार्मिक कार्यक्रम नहीं हो पाते थे. नौजवान रोजगार के लिए तरस रहा था, पर नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार बनते ही गुजरात का नया मॉडल बना. भाजपा 135 करोड़ लोगों को परिवार मानती है, जबकि कांग्रेस अपने कुनबे को ही परिवार मानती है. आज नर्मदा का पानी हर घर-गांव तक पहुंचाया गया. गुजरात में फिर सरकार आने पर आयुष्मान भारत की राशि 5 लाख से बढ़ाकर 10 लाख कर फ्री स्वास्थ्य बीमा दिलाया जाएगा. निराश्रित पेंशन में वृद्धि की बात हुई है. डबल इंजन की सरकार आपके हित में कार्य कर रही है.

Also Read: Air Show Agra: एयरफोर्स के कार्यक्रम में पहुंचे रक्षा मंत्री, आगरा के आसमान में हवाई करतब दिखाएंगे विमान
वर्तमान भारत के शिल्पी थे सरदार पटेल 

उमेरठ विधानसभा क्षेत्र में सीएम योगी आदित्यनाथ ने भाजपा प्रत्याशी गोविंद भाई परमार के लिए रैली की. उन्होंने कहा कि गुजरात में जिसने जिस भाव से कार्य किया, उतना ही पूज्य हो गया. यह धरा आणंद को कर्मभूमि बनाने वाले सरदार पटेल की है. वे वर्तमान भारत के शिल्पी हैं. 563 रियासतों को भारतीय गणराज्य में मिलाना सामान्य बात नहीं थी.

जूनागढ़ व हैदराबाद के नवाब ने टेके घुटने

सरदार पटेल की दृढ़ इच्छाशक्ति के सामने जूनागढ़ व हैदराबाद के नवाब को घुटना टेकना पड़ा था. वह तत्कालीन प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू को आंख दिखा चुके थे. दोनों नवाबों ने कहा कि हम स्वतंत्र अस्तित्व बनाएंगे अन्यथा पाकिस्तान के साथ जाएंगे. सरदार पटेल ने कहा कि ठीक है, मैं वहीं आता हूं. सरदार पटेल के आने के पहले ही जूनागढ़ का नवाब इतना तेजी से भागा कि अपने बच्चे और बीवी को यहीं भूल गया. उनकी दृढ़ इच्छाशक्ति का कमाल है कि जूनागढ़ और हैदराबाद भी आज अखंड भारत का हिस्सा बना है.

दिल्ली से आये नमूने से सावधान रहने को कहा

सीएम ने कहा कि दिल्ली से आए नमूने से सावधान रहिये. वह झाडू़ के नाम पर सब झाड़ कर ले जाएगा. कांग्रेस की राष्ट्रभक्ति पर सवाल उठाते हुए बताया कि भारत जोड़ो यात्रा में राष्ट्रगान के मंच पर फिल्मी गीत चलता है. कांग्रेस देश की सुरक्षा में सेंध लगाती है. यह सैनिकों, शहीदों का अपमान करने वाली पार्टी है. कांग्रेस देश की समृद्धि पर बैरियर लगाती है. जबकि भाजपा सुरक्षा, समृद्धि, विकास, लोककल्याण की गारंटी है.

यूपी अब नहीं होते दंगे: सीएम योगी

भाजपा गुजरात विधानसभा चुनाव जीत रही है, लेकिन सातवीं बार हर सीट पर छक्का लगाकर जानदार-शानदार जीत होनी चाहिए. सीएम ने कहा कि अयोध्या को सुंदरतम रूप में सजाने-संवारने का कार्य हो रहा है. अब यूपी में दंगे नहीं होते. पहले रोज दंगे होते थे. बुलडोजर अब सिर्फ सड़क का ही निर्माण नहीं करता, माफिया की छाती को रौंदकर उनकी संपत्तियों को जब्त कर गरीबों के लिए आवास व बालिकाओं के लिए ट्रेनिंग सेंटर भी बनाता है.

महर्षि विश्वामित्र की साधना स्थली

दभोई विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के शैलेश भाई मेहता के लिए वोट मांगते हुए योगी आदित्यनाथ ने कहा कि मान्यता है कि इस नगरी की स्थापना पांच हजार वर्ष पहले हुई थी. उससे भी पहले महर्षि विश्वामित्र ने यहां साधना की थी और यहीं के बगल में विश्वामित्र नदी भी बहती है. महर्षि विश्वामित्र की साधना स्थली यूपी के वाराणसी के पास गाजीपुर में है. गुजरात की माटी की देन है कि भारत वैश्विक स्तर पर समृद्धि को छू रहा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें