शामली में अंतिम मरीज की रिपोर्ट भी निगेटिव :
यूपी के शामली जिले में कोरोना वायरस से संक्रमित सभी 17 मरीजों में आखिरी मरीज की जांच रिपोर्ट भी शनिवार को निगेटिव आ चुकी है.शामली की जिलाधिकारी जसजीत कौर ने कहा कि अब तक जिले में कुल 17 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई थी. सभी को उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है. आखिरी मरीज भी अब जांच में निगेटिव हो चुके हैं इसलिए शामली जिला अब ऑरेंज जोन से ग्रीन जोन होने की राह पर है.
आगरा में कोरोना संक्रमण के 25 नए मामले :
यूपी के आगरा जिला में कोरोना संक्रमण के 25 नए मामले आ गए हैं जिससे जिला में संक्रमितों के कुल मामले 526 हो गए हैं.आगरा में कोविड-19 से अभी तक 15 लोगों की मौत हो चुकी है वहीं 130 लोग ठीक भी हो चुके हैं.
गौतमबुद्ध नगर में मिले 4 नए मामले :
उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर में कोरोनावायरस से संक्रमण के चार नए मामले शनिवार को पाए गए. इसके साथ ही जिले में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्यां बढ़कर 159 हो गई है. हालांकि अभी तक 94 संक्रमित यहां ठीक होकर घर जा चुके हैं. शनिवार को 176 संदिग्ध मरीजों की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई जिसमें 172 निगेटिव पाए गए और 4 लोगों का रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर कोरोना वायरस से वो संक्रमित पाए गए. कोरोना संक्रमण से बाहर निकलने वालों में एक डेढ़ माह का बच्चा भी यहां शामिल है.