13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Mainpuri: उपचुनाव जीतने के बाद पहली बार किशनी पहुंचे अखिलेश-डिंपल, कहा- BJP को यूपी से है हटाना…

अखिलेश यादव ने कहा कि सपा के सभी कार्यकर्ताओं को किसी तरह से बीजेपी को उत्तर प्रदेश से हटाना है. क्योंकि उत्तर प्रदेश से ही दिल्ली का रास्ता जाता है और उत्तर प्रदेश से ही बीजेपी दिल्ली पहुंची है. ऐसे में अगर उन्हें उत्तर प्रदेश की राजनीति से हटा दिया जाएगा तो वह दिल्ली से भी अपने आप साफ हो जाएंगे.

Mainpuri: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव और उनकी पत्नी नवनिर्वाचित सांसद डिंपल यादव रविवार को किशनी पहुंचे. दोनों ने लोगों को उपचुनाव में वोट करने के लिए धन्यवाद किया और कार्यकर्ताओं से मुलाकात की.

उत्तर प्रदेश से जाता है दिल्ली का रास्ता

इस दौरान अखिलेश यादव ने कहा कि सपा के सभी कार्यकर्ताओं को किसी तरह से बीजेपी को उत्तर प्रदेश से हटाना है. क्योंकि उत्तर प्रदेश से ही दिल्ली का रास्ता जाता है और उत्तर प्रदेश से ही बीजेपी दिल्ली पहुंची है. ऐसे में अगर उन्हें उत्तर प्रदेश की राजनीति से हटा दिया जाएगा तो वह दिल्ली से भी अपने आप साफ हो जाएंगे. वहीं अखिलेश यादव किशनी में रामपुर सीट पर मिली हार और बसपा सुप्रीमो मायावती के द्वारा किए गए ट्वीट पर भी बोले.

सपा कार्यकर्ताओं को नहीं डालने दिया वोट

रामपुर चुनाव पर बसपा सुप्रीमो मायावती द्वारा किए गए ट्वीट के जवाब में उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी और आजम खान ने रामपुर में चुनाव हारने के बारे में सोचा ही नहीं था. लेकिन, बीजेपी द्वारा हमारे कार्यकर्ताओं को और मतदाताओं को वोट डालने से रोका गया. उनके साथ मारपीट की गई और उन्हें गिरफ्तार किया गया. वोट डालने वाले सभी मुसलमान भाई मतदान केंद्र तक ना पहुंचे, इसके लिए उनके साथ मारपीट भी की गई. घर से पुलिस ने उन्हें निकलने भी नहीं दिया. यह सब बात मायावती ने नहीं कही, उन्हें यह भी कहना चाहिए और भारत निर्वाचन आयोग से सवाल भी पूछने चाहिए.

भाजपा के इशारे पर काम कर रही बसपा

अखिलेश यादव ने कहा कि रामपुर में पुलिस ने जो भी किया उसके वीडियो हमने निर्वाचन आयोग को भी भेजे, जिससे वह चुनाव निरस्त करे. वहीं उन्होंने बसपा पर आरोप लगाया कि वह भारतीय जनता पार्टी के इशारे पर काम कर रही है. पिछले चुनाव में उन्होंने इस तरह से टिकट बांटे की समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी हार जाएं.

भाजपा से ज्यादा झूठा कोई नहीं

बीजेपी ने समाजवादी पार्टी पर चुनाव में रुपये बांटने का आरोप लगाया है, इस पर पलटवार करते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि लोगों ने नेताजी को सच्ची श्रद्धांजलि दी है और यह लोग कार्यकर्ताओं पर रुपये बांटने का आरोप लगा रहे हैं. हकीकत में इनसे ज्यादा झूठा और बेईमान कोई नहीं हो सकता.

Also Read: Varanasi: सीएम योगी बोले- अब ट्रिपल इंजन सरकार की जरूरत, निकाय चुनाव में PM मोदी का सपना करें साकार
लोगों ने नेताजी को दी श्रद्धांजलि

अखिलेश यादव ने कहा कि मैनपुरी के लोगों ने नेताजी को श्रद्धांजलि दी है और अपने प्रत्याशी को भारी मतों से विजयी किया है. इस बार उनका प्यार इतना था कि नेताजी के रिकॉर्ड को भी उन लोगों ने तोड़ दिया. ऐसे में मैनपुरी सांसद डिंपल यादव क्षेत्र में विकास की गंगा बहाएंगी.

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel