10.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Varanasi: सीएम योगी बोले- अब ट्रिपल इंजन सरकार की जरूरत, निकाय चुनाव में PM मोदी का सपना करें साकार

मुख्यमंत्री ने कहा कि बीते आठ साल में हम सबने बदलती हुई काशी को देखा है। विकास की इस रफ्तार को रुकने नहीं देना है. नगर निकाय चुनाव में बीजेपी की जीत विकास के ट्रिपल इंजन मॉडल को सशक्त करेगी, जिससे वाराणसी के विकास को तीन गुना ऊर्जा के साथ आगे बढ़ाया जाएगा.

Varanasi: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार को वाराणसी के संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय में प्रबुद्धजन सम्मेलन को संबोधित किया. उन्होंने निकाय चुनाव का बिगुल फूंकते हुए कहा कि प्रदेश में डबल इंजन की सरकार के साथ ही ट्रिपल इंजन सरकार की जरूरत है. ताकि केंद्र और प्रदेश की सरकार के विकास कार्यक्रम को स्थानीय स्तर पर भी उसी तरह से लागू किया जा सके. उन्होंने लोगों से स्थानीय नगर निकाय चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सपने को साकार करने की अपील की.

लाभार्थियों को दी करोड़ों की सौगात

मुख्यमंत्री ने इस दौरान केंद्र और प्रदेश सरकार की ओर से संचालित विभिन्न योजनाओं से संबंधित लाभार्थियों को करोड़ों की सौगात दी. उन्होंने प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों को घरों की चाबी सौंपी तो वहीं विद्यार्थियों में टेबलेट वितरण के अलावा एमएसएमई से जुड़े उद्योगों के लाभर्थियों को चेक प्रदान किया. मुख्यमंत्री ने कहा कि बीते आठ साल में हम सबने बदलती हुई काशी को देखा है। विकास की इस रफ्तार को रुकने नहीं देना है. नगर निकाय चुनाव में बीजेपी की जीत विकास के ट्रिपल इंजन मॉडल को सशक्त करेगी, जिससे वाराणसी के विकास को तीन गुना ऊर्जा के साथ आगे बढ़ाया जाएगा.

काशी में निवेश की संभावना तलाशें उद्यमी

मुख्यमंत्री ने अपनी सरकार में प्रदेश में हुए लोक कल्याणकारी कार्यों का जिक्र किया और काशी में हुए विकास कार्यों की उपलब्धियां बताई. उन्होंने व्यापारियों और उद्यमियों का आह्वान करते हुए कहा कि वे काशी में अधिकाधिक निवेश के क्षेत्रों को तलाशें, जिससे यहां के युवाओं को रोजगार की तलाश में अन्य राज्यों में ना जाना पड़े. उन्होंने कहा कि केंद्र और प्रदेश सरकार ने सुरक्षा, निवेश, शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में बेहतरीन वातावरण का निर्माण किया है. इस गति को रुकने नहीं देना है.

पीएम मोदी के कारण मिला जी-20 सम्मेलन का नेतृत्व

सीएम योगी ने कहा कि यह हमारा सौभाग्य है कि देश की संसद में काशी का प्रतिनिधित्व दुनिया का सबसे लोकप्रिय नेता और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कर रहे हैं. हम आजादी का अमृत महोत्सव मना रहे हैं. यह गर्व की बात है कि इसी काल में भारत ने ब्रिटेन की अर्थव्यवस्था को पछाड़ दिया है. हम दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गए हैं.आज जी-20 सम्मेलन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत कर रहा है.

Also Read: Varanasi: विदेश मंत्री एस. जयशंकर बोले- मंदिरों के संरक्षण से विश्व को साथ लाने में मिली मदद
अब एक महीने में एक करोड़ लोग आते हैं काशी

मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछले आठ वर्ष में विकास के कारण काशी की स्थिति बदली है. आपने आठ वर्ष में काशी को वैश्विक मंच पर छाते हुए देखा है. काशी विश्वनाथ धाम का जिक्र कर कहा कि पहले एक वर्ष में एक करोड़ लोग काशी आते थे. आज एक महीने में एक करोड़ लोग आते हैं. आज वाराणसी में फोरलेन की बेहतर कनेक्टिविटी है. काशी आज स्वास्थ्य का एक बड़ा केंद्र बन कर उभरा है. यहां के हर मंदिर और हर पर्यटन केंद्र का नए सिरे से पुनर्विकास किया गया है.

इस तरह बदली तस्वीर

मुख्यमंत्री ने कहा कि यूपी लैंड लॉक स्टेट है, यानी हम किसी सागर से नहीं जुड़े हैं, जिससे यहां के किसानों, व्यापारियों और उद्यमियों को अपने उत्पाद विदेशों में एक्सपोर्ट के लिए काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता था. जो काफी खर्चीला भी था.

किसान, व्यापारी और उद्यमी हुआ समृद्ध

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने काशी को देश के पहले इनलैंड वाटर वे के साथ जोड़ा, जिसने यहां के अन्नदाता किसानों के खाद्यान, सब्जियों, डेयरी और फल को दुनिया के मर्केट में पहुंचाने का कार्य किया. यही नहीं ओडीओपी के माध्यम से यूपी के परंपरागत उत्पादों को दुनियाभर में एक्सपोर्ट करने की बेहतरीन सुविधा मिली है. इससे किसान, व्यापारी और उद्यमी समृद्ध हुआ है. वहीं प्रदेश की अर्थव्यवस्था को भी बल मिला है. ये बदलता हुआ यूपी है.

Sanjay Singh
Sanjay Singh
working in media since 2003. specialization in political stories, documentary script, feature writing.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel