लखनऊ : आज कांग्रेस ने उत्तर प्रदेश में अपना चुनाव अभियान ‘खाट पंचायत’ के साथ शुरू किया, लेकिन समाजवादी पार्टी के नेता प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी ने कांग्रेस की इस रणनीति पर तीखा हमला बोला है. उन्होंने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि राहुल राजनीति का मजाक बनाना चाहते हैं और जनता को गुमराह कर रहे हैं. उन्होंने राहुल पर हमला बोलते हुए कहा कि क्या वो जानते हैं कि खटिया क्या होती है? क्या वे कभी इसपर बैठे हैं? उन्होंने कहा कि कांग्रेस के एजेंडे पर हंसी आती है.
गौरतलब है कि आज से राहुल गांधी की किसान यात्रा शुरू हुई है. इस यात्रा में वे देवरिया से दिल्ली तक 2500 किलोमीटर की यात्रा करेंगे. इस दौरान वे ‘खाट पंचायत’ का भी आयोजन कर रहे हैं. आज आयोजित ‘खाट पंचायत’ में उस समय अफरा-तफरी मच गयी जब कार्यक्रम के बाद लोग खटिया उठाकर अपने-अपने घर ले जाने लगे. राहुल की इस यात्रा में कई जगहों पर ‘खाट पंचायत’ का आयोजन होना है और हर जगह खटिया का इंतजाम पार्टी द्वारा किया जायेगा.
