कानपुर : हमारे समाज में आज कई ऐसी घटनाएं हो रहीं हैं, जो हमें यह विचार करने पर मजबूर कर रहीं हैं कि हमारा समाज किस ओर जा रहा है. एक ऐसा ही वाकया हुआ है उत्तर प्रदेश के कानपुर में , जहां एक युवक ने एक 10 साल के बच्चे को अपनी घोड़ी से बांधकर खींचा, जिसके कारण कारण उक्त मासूम बच्चे की मौत हो गयी. यह घटना 14 अक्तूबर की है, लेकिन जाकर यह मामला समाने आया है.
मीडिया में चल रही खबरों के अनुसार यह घटना कानपुर के रसूलाबाद की है जहां उक्त बच्चे और युवक के परिवार के बीच झगड़ा हुआ था, जिसके कारण आरोपी युवक ने परिवार से बदला लेने के लिए बच्चे के साथ यह दुर्व्यवहार किया.पीड़ित बच्चे के परिवार वालों ने प्राथमिकी दर्ज करायी है, लेकिन भी तक किसी की गिरफ्तारी की सूचना नहीं है. युवक के खिलाफ गैरइरादतन हत्या का मामला दर्ज किया गया है.