19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Railway News: बरेली-वाराणसी एक्सप्रेस समेत 4 ट्रेन 5 अगस्त तक कैंसिल, जान लें 32 ट्रेन चलेंगी बदले रूट से

लखनऊ से छपरा के बीच चलने वाली ट्रेन 30 जुलाई से 4 अगस्त तक और छपरा से लखनऊ आने वाली ट्रेन 31 जुलाई से 5 अगस्त तक कैंसिल रहेगी. उत्तर रेलवे के लखनऊ मंडल की अकबरपुर-कथेरी -गोसाईगंज स्टेशन पर गैर-इंटरलॉकिंग का काम होगा. इस कारण 4 ट्रेन को कैंसिल के साथ ही 32 ट्रेन बदले रूट से चलाया जाएगा.

Bareilly News: उत्तर रेलवे के बरेली जंक्शन से संचालित बरेली-वाराणसी एक्सप्रेस 24 जुलाई से 4 अगस्त तक रद्द (कैंसिल) की गई है. इसके साथ ही वाराणसी से बरेली आने वाली ट्रेन वाराणसी एक्सप्रेस को 25 जुलाई से 5 अगस्त तक रद्द किया गया है. लखनऊ से छपरा के बीच चलने वाली ट्रेन 30 जुलाई से 4 अगस्त तक और छपरा से लखनऊ आने वाली ट्रेन 31 जुलाई से 5 अगस्त तक कैंसिल रहेगी. उत्तर रेलवे के लखनऊ मंडल की अकबरपुर-कथेरी -गोसाईगंज स्टेशन पर गैर-इंटरलॉकिंग का काम होगा. इस कारण 4 ट्रेन को कैंसिल के साथ ही 32 ट्रेन बदले रूट से चलाया जाएगा.

उत्तर रेलवे की स्टेशन पर इंटरलॉकिंग के चलते बरेली से गुजरने वाली हावड़ा से योग नगरी ऋषिकेश हावड़ा एक्सप्रेस 24 जुलाई से चार अगस्त तक, जबकि धनबाद से फिरोजपुर जाने वाली किसान एक्सप्रेस 24 जुलाई से चार अगस्त तक फाफामऊ होकर चलेगी. प्रतापगढ़ स्टेशन से टाटा नगर से अमृतसर 25, 27 जुलाई व एक और तीन अगस्त को चलेगी. अमृतसर से टाटा नगर 27 व 29 जुलाई और तीन अगस्त को जाएगी. गुवाहाटी से ओखा 25 जुलाई और एक अगस्त को, जबकि, ओखा से गुवाहाटी 29 जुलाई को, कामाख्या से गांधीधाम 27 जुलाई व तीन अगस्त को, गांधीधाम से कामाख्या 30 जुलाई को चलेगी.

इसके साथ ही सुलतानपुर स्टेशन से रक्सौल- आनंद विहार टर्मिनल के बीच चलने वाली ट्रेन 28 जुलाई, चार अगस्त को, आनंद विहार टर्मिनल से रक्सौल को जाने वाली 27 जुलाई व तीन अगस्त को, लोक मान्य तिलक से अयोध्या कैंट 25 जुलाई व एक अगस्त को, अमृतसर से न्यू तिनसुखिया 29 जुलाई को, मालदा टाउन से दिल्ली जाफराबाद 24, 26, 27, 29 व 31 जुलाई और दो, तीन अगस्त को, दिल्ली से मालदा टाउन 24, 26, 28, 29 व 31 जुलाई और दो व चार अगस्त को को गुजरेगी.

इसके अलावा किशनगंज से अजमेर 26, 29, 31 जुलाई व दो अगस्त को , अजमेर से किशनगंज 25, 26, 28 जुलाई व एक, दो व चार अगस्त कोमऊ से आनंद विहार टर्मिनल 26 व 31 जुलाई और दो अगस्त को, आनंद विहार टर्मिनल से मऊ 25 व 29 जुलाई और एक अगस्त को, दरभंगा से अहमदाबाद 25 जुलाई और एक अगस्त को गोरखपुर स्टेशन से गुजरेगी.

रिपोर्ट : मुहम्मद साजिद

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें