मुजफ्फरनगर : अपनी बेटी के साथ छेड़छाड़ का विरोध करने वाले माता-पिता पर कथित तौर पर दो युवकों ने यहियापुर गांव में हमला बोल दिया.पुलिस ने कहा कि यह घटना कल खतौली थाना क्षेत्र में उस समय हुई, जब शुभम् और आकाश नामक दो युवकों ने घर से कॉलेज जा रही लड़की के साथ छेड़खानी की.
पुलिस ने कहा कि जब लड़की के माता-पिता ने इस छेड़खानी का विरोध किया तो आरोपियों ने उनके साथ मारपीट की और उन्हें पत्थर मारे.पुलिस ने कहा कि घायलों को अस्पताल ले जाया गया. फरार आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे जांच जारी है.