21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अटल के जन्मदिन पर बांटी गई मिठाईयां, फल और कम्बल

कानपुर: पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्म दिवस पर आज भारतीय जनता पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने कानपुर शहर में जगह-जगह फल, मिठाई और कम्‍बल बांटे.कार्यकर्ताओं ने इस मौके पर स्वच्छता अभियान चलाया और अस्पतालों तथा अनाथालयों में फल और मिठाईयां बांटी. कुछ सरकारी स्कूलों के बच्‍चों में भी मिठाई का वितरण किया […]

कानपुर: पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्म दिवस पर आज भारतीय जनता पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने कानपुर शहर में जगह-जगह फल, मिठाई और कम्‍बल बांटे.कार्यकर्ताओं ने इस मौके पर स्वच्छता अभियान चलाया और अस्पतालों तथा अनाथालयों में फल और मिठाईयां बांटी. कुछ सरकारी स्कूलों के बच्‍चों में भी मिठाई का वितरण किया गया तथा फुटपाथ पर गुजरबसर करने वालों को कंबल बांटे गये.
पूर्व प्रधानमंत्री के जन्मदिवस पर आयोजित सुशासन दिवस की शुरुआत करते हुए आज सुबह गणोश शंकर विद्यार्थी मेडिकल कालेज के हैलट हॉस्पिटल में भारतीय जनता पार्टी के कानपुर देहात क्षेत्र के लोकसभा सांसद देवेंद्र सिंह भोले ने झाडू लगाकर सफाई की. इस दौरान उनके नेतृत्व में दर्जनों भाजपा कार्यकर्ताओं ने अस्पताल के वार्डों और सडकों की सफाई की. यह सफाई अभियान करीब एक घंटे तक चला.
शहर में आज इस तरह का सफाई अभियान करीब 118 जगह चलाया गया. इसके बाद सांसद भोले और भाजपा नगर अध्यक्ष सुरेन्द्र मैथानी के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं का यह जत्था किदवईनगर स्थित अनाथालय गया और वहां बच्चों को मिठाईयां, फल और कंबल वितरित किये. बाद में उर्सला अस्पताल में मरीजों को फल वितरित किये गये. गोविंदनगर के सरकारी प्राथमिक स्कूलों में बच्चों को फल और मिष्ठान्न वितरित किए गए.
भारतीय जनता पार्टी के नगर अध्यक्ष मैथानी ने बताया कि आज दोपहर भाजपा कार्यालय में अटल जी के जन्म दिवस के अवसर पर मिठाई का वितरण किया गया और हर आने जाने वाले को चाय पिलाई गयी. इससे पहले कल रात पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को भारत रत्न दिये जाने की खुशी में भी भाजपा कार्यालय में मिठाईयां बांटी गयी थी.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel