21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अब मुलायम का दावं अखिलेश के खिलाफ आजमाएगी भाजपा

– राजेन्द्र कुमार लखनऊ : राजनीतिक अखाड़े के माहिर पहलवान समाजवादी पार्टी (सपा) प्रमुख मुलायम सिंह यादव और जनता दल परिवार के उनके साथियों ने बीते दिनों नरेन्द्र मोदी सरकार को घेरने के लिए दिल्ली में धरना प्रदर्शन करने का जो दावं अपनाया था, अब उसी तर्ज पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) उत्तर प्रदेश में […]

– राजेन्द्र कुमार

लखनऊ : राजनीतिक अखाड़े के माहिर पहलवान समाजवादी पार्टी (सपा) प्रमुख मुलायम सिंह यादव और जनता दल परिवार के उनके साथियों ने बीते दिनों नरेन्द्र मोदी सरकार को घेरने के लिए दिल्ली में धरना प्रदर्शन करने का जो दावं अपनाया था, अब उसी तर्ज पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) उत्तर प्रदेश में अखिलेश यादव सरकार को घेरेगी.

इसकी शुरूआत भाजपा 26 दिसंबर को नोएडा से करेगी, जहां भाजपा करोड़पति इंजीनियर यादव सिंह के भ्रष्टाचार को मुद्दा बनाकर अखिलेश सरकार पर निशाना साधेगी. अखिलेश सरकार घेरो कार्यक्रम के तहत भाजपा नेता अखिलेश सरकार की नाकामियों और उनके बड़बोले मंत्री आजम खां के आग उगलने वाले बयानों को लेकर यूपी के हर जिले में सभाएंगे कर विरोध जताएंगे.
गौरतलब है कि सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव की अगुआई में जनता परिवार से जुड़े सभी सदस्यों ने बीते सोमवार को जंतर-मंतर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी सरकार को घेरने की कोशिश की.
मुलायम सिंह यादव, शरद यादव, नीतीश कुमार समेत तमाम बड़े नेताओं ने प्रधानमंत्री पर वादाखिलाफी समेत तमाम आरोप लगाए. यह भी कहा गया कि मोदी सरकार विदेशों में जमा काले धन को वापस लाने में नाकाम रही है.झूठे वायदे करके नरेन्द्र मोदी केंद्र की सत्ता पर काबिज हुए हैं और अब भाजपा तथा संघ परिवार देश में हिदूत्व के नाम पर धर्मपरिवर्तन कराने में जुटा हैं.
मोदी सरकार पर ऐसे आरोप लगाते हुए मुलायम सिंह तथा जनता परिवार के प्रमुख नेताओं ने यह संदेश देने का प्रयास किया कि भाजपा के बढ़ते कदमों को वही रोक सकते हैं और अल्पसंख्यक समाज को उनके रहते चिंता करने की जरूरत नहीं है.
केंन्द्र की मोदी सरकार को घेरने के लिए सपा और जनता दल परिवार द्वारा अजमाया गया यह दांव भाजपा को बहुत पसंद आया है. यही वजह है कि जम्मू कश्मीर और झारखंड में मिली चुनावी सफलता से उत्साहित भाजपा ने अब मुलायम का दांव अखिलेश सरकार के खिलाफ अजमाने का निर्णय लिया है.
जिसके चलते भाजपा ने नोएडा विकास प्राधिकरण के करोड़पति मुख्य अभियंता यादव सिंह को आधार बनाकर प्रदेश की सपा की सरकार को घेरा जाएगा. भाजपा प्रवक्ता विजय पाठक कहते हैं कि यूपी की अखिलेश सरकार की नाकामियों को भाजपा जनता के बीच उजागर करेगी और नोएडा से इसकी शुरुआत होगी.
पाठक के मुताबिक नोएडा विकास प्राधिकरण के मुख्य अभियंता यादव सिंह के रिश्ते बसपा और सपा के प्रमुख नेताओं से है. जिसके चलते ही यादव सिंह को बचाने का प्रयास अखिलेश सरकार कर रही है. इसी के चलते अखिलेश यादव ने बिना छुट्टी लिए हुए कार्यालय में अनुपस्थिति रहने के आरोप में याद‍व सिंह को निलंबित करने का आदेश दिया. भाजपा नेताओं का कहना है कि जिस यादव सिंह के घर से आयकर अफसरों को करोड़ों रुपए की बेनामी संपति से जुड़े दस्तावेज मिले, उसके खिलाफ अखिलेश सरकार की यह कार्यवाही मात्र दिखावा है.
प्रदेश सरकार पर ऐसे आरोप लगाने वाले भाजपा नेता कहते हैं कि कभी शिक्षा, साहित्य, कला, संगीत समेत विभिन्न क्षेत्रों में अपनी अलग पहचान बना कर इतराने वाला यूपी आज भ्रष्टाचार की गिरफ्त से छूटने के लिए कसमसा रहा है. यहां विभिन्न दलों के नेता कानून की अनदेखी कर रहे हैं.
जिसके चलते सूबे में मायावती की सरकार के दौरान भी कई मंत्रियों पर भ्रष्टाचार के आरोप लगे. तब लोकायुक्त ने एक दर्जन से अधिक मंत्रियों के खिलाफ भ्रष्टाचार के प्रकरणों में लिप्त होने के चलते उनके खिलाफ कार्रवाई करने की सिफारिश की. अब सपा सरकार में भी इसकी पुनरावृत्ति हो रही है.
अखिलेश सरकार के दो मंत्री व कुछ विधायक भी अब भ्रष्टाचार के आरोपों में घिरे हैं और लोकायुक्त ने उनके खिलाफ भी जांच की सिफारिश की है. जिस पर अभी तक मुख्यमंत्री ने कोई निर्णय नहीं लिया है. इन घटनाओं से यूपी की तस्वीर साफ हो जाती है. जिसके चलते ही भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मीकांत वाजपेयी कहते हैं कि प्रदेश में भ्रष्टाचार चरम पर है और कानून व्यवस्था खराब है. फिर भी अखिलेश सरकार कान में तेल डाले बैठी है.
अखिलेश सरकार के प्रति ऐसी धारणा रखने वाली भाजपा नोएडा विकास प्राधिकरण के मुख्य अभियंता यादव सिंह के प्रकरण को तूल देकर मुख्यमंत्री पर हमला बोलेगी. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष पूछते हैं कि मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की तरफ से यादव सिंह के खिलाफ कार्रवाई करने में जो देरी की गई ? यादव सिंह के प्रश्रयदाता कौन हैं? जनता इसका जवाब चाहती है. मुख्यमंत्री को यह बताना होगा ? 26 दिसंबर को यूपी में भाजपा के सभी विधायक और पश्चिमी यूपी के संसदीय क्षेत्रों से चुनकर आए सांसद नोएडा में भ्रष्टाचार के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए यादव सिंह सहित चिन्हित भ्रष्ट अधिकारियों और मंत्रियों से उनके विभागों का हिसाब मांगेंगे.
कुछ इसी तर्ज पर मुलायम सिंह और जनता दल परिवार के सदस्यों ने बीते सोमवार को मोदी सरकार से हिसाब मांगा था. अब भाजपा की बारी है और वह अखिलेश सरकार को घेरने की तैयारी में जुट गई है.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel