रायबरेली (उप्र) : उत्तर प्रदेश में रायबरेली जिले के लालगंज क्षेत्र में धर्म परिवर्तन के लिये धन का लालच देने के आरोप में दो लोगों को हिरासत में ले लिया गया है.
पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि लालगंज क्षेत्र के बिचकौरा गांव में लोगों ने बलराम और प्रदीप नामक युवकों को पकड लिया और उन पर लोगों को धन का लालच देकर दूसरे धर्म में जाने के लिये प्रेरित करने का आरोप लगाया.
इस पर उन्हें हिरासत में ले लिया गया. पुलिस का कहना है कि वे युवक सिर्फ पूजा करने गये थे और धर्मान्तरण की कोशिश का आरोप गलत है.