लखनऊ : समाजवादी पार्टी के नेता आजम खां ने एक विवादित बयान दिया है, जिससे राजनीति तेज हो गयी है. आजम खां ने कहा है कि देश का हर मकबरा मुसलमानों की संपत्ति है, चूंकि ताजमहल भी एक मकबरा है इसलिए इसपर मुसलमानों का हक होना चाहिए.
उन्होंने कहा कि ताजमहल के जरिये होने वाली आय पर वक्फ बोर्ड का अधिकार होना चाहिए, ताकि उस आय से मुसलमानों की बेहतरी की जा सके. आजम खां ने कहा कि यह तो कोई बात नहीं हुई कि अगर मकबरे के ऊपर सस्ती इमारत बनी हो, तो वह वक्फ बोर्ड की होगी और अगर महंगी इमारत बनी हो, तो उसकी आय पर भारत सरकार अपना अधिकार जमा लेगी.

