कानपुरः ज्योति मर्डर केस में आज पुलिस को दोहरी सफलता मिली है. एक ओर पति पीयूष ने अपना अपराध मान लिया है और दूसरी ओर फरार ड्राइवर को भी पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. ज्योति के पति ने आज पुलिस हिरासत में अपना गुनाह स्वीकार कर लिया. ज्याति के पति पीयूष ने मान लिया है कि उसने अपने ड्राइवर की मदद से अपनी पत्नी की हत्या की थी. इधर इस मामले में फरार चल रहे पीयूष के ड्राइवर को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है.
* मंगलवार को पुलिस ने पीयूष को लिया था हिरासत में
गौरतलब हो कि ज्योति के पति पीयूष को पुलिस ने मंगलवार को हिरासत में ले लिया था. पुलिस के अनुसार ज्योति के पति पीयूष पर ही हत्या के कई सबूत पाये गये हैं जिसके आधार पर उसे हिरासत में लिया गया है. कानपुर पुलिस ने पीयूष से लंबी पूछताछ के बाद उसे हिरासत में ले लिया था. पुलिस सूत्रों के अनुसार पीयूष के खिलाफ प्रथम द्रष्टया तीन महत्वपूर्ण साक्ष्य पाये गये थे.
* पीयूष का दूसरी महिला से था रिश्ता
ज्याति मर्डर केस में पति पीयूष ने आज यह तो मान लिया है कि उसने ही अपनी पत्नी की हत्या करवायी थी. पर इस मामले में ज्याति की मां ने अपने दामाद पीयूष पर गैर महिला से रिश्ता होने का दावा किया था. मां का आरोप है कि दूसरी महिला से संपर्क होने के चलते पीयूष ने उसकी बेटी की हत्या की.
ज्याति की मां ने पीयूष पर आरोप लगाया है कि उसके दामाद पीयूष का किसी और लड़की के साथ संपर्क था और वह लड़की प्रेग्नेंट भी है.
* ज्योति कीअगवा कर हत्या
ज्योति की रविवार रात तथाकथित रुप से अगवा कर हत्या कर दी गयी थी. पीयूष ने थाने में एफआईआर दर्ज कराते हुए कहा था कि जब वह रेस्टोरेंट से बाहर निकला तो 7-8 लोग उसकी गाडी में टक्कर मारी, उसे मारा-पीटा और ज्योति को अगवा कर उसकी हत्या कर दी. पुलिस के अनुसार ज्योति को क्रूरता पूर्वक मारा गया है. उसके शरीर पर चाकू से 14 बार मारा गया है लेकिन ज्योति से किसी तरह की छेड़छाड़ के सबूत नहीं मिले हैं.