10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Paush Amavasya 2025: आज पौष अमावस्या पर बन रहा है दुर्लभ शुभ संयोग, कर लें ये काम, पितरों का मिलेगा आशीर्वाद

Paush Amavasya 2025: 19 दिसंबर 2025 को पौष मास की अमावस्या तिथि है. यह दिन पितरों को याद करने, तर्पण और श्राद्ध कर्म के लिए उत्तम माना गया है. इस वर्ष विशेष योग बन रहे हैं, जो इस दिन के प्रभाव को और अधिक बढ़ाएंगे.

Paush Amavasya 2025: आज साल 2025 की आखिरी अमावस्या है. पंचांग के अनुसार, पौष अमावस्या की तिथि 19 दिसंबर की सुबह 04 बजकर 59 मिनट से शुरू होकर 20 दिसंबर की सुबह 07 बजकर 12 मिनट तक रहेगी. ऐसे में उदयातिथि के अनुसार 19 दिसंबर को ही पौष अमावस्या का पर्व मनाया जाएगा.

पौष मास की अमावस्या तिथि स्नान, दान, तर्पण और पितृ शांति के लिए अत्यंत शुभ मानी जाती है. इस दिन किए गए पुण्य कर्म सीधे पितरों तक पहुंचते हैं और उनके आशीर्वाद से जीवन में सुख-समृद्धि आती है. वर्ष 2025 की पौष अमावस्या इस बार कई दुर्लभ और शुभ संयोगों के कारण और भी खास बनने जा रही है.

पौष अमावस्या पर बन रहे हैं शुभ संयोग

पौष अमावस्या के दिन सूर्य और चंद्रमा एक ही राशि में स्थित रहेंगे. जब सूर्य और चंद्रमा एक साथ होते हैं, तो अमावस्या का प्रभाव और भी बढ़ जाता है. यह संयोग विशेष रूप से पितरों के श्राद्ध, तर्पण और पितृदोष निवारण के लिए अत्यंत शुभ माना जाता है.

इस बार अमावस्या शुक्रवार के दिन पड़ने से लक्ष्मी पूजन और अमावस्या के उपाय एक साथ करने पर धन, वैभव और सुख में वृद्धि होगी. शास्त्रों के अनुसार, शुक्रवार को किया गया दान-पुण्य अक्षय फल प्रदान करता है.

पौष अमावस्या पर पितृदोष निवारण के उपाय

यदि आपकी कुंडली में पितृदोष हो, तो पौष अमावस्या के दिन तांबे के लोटे में जल, लाल फूल और रोली डालकर सूर्यदेव को अर्घ्य देना लाभकारी माना जाता है. इस दिन पीपल के वृक्ष पर जल चढ़ाने से पितरों की आत्मा को शांति मिलती है. पितृ स्तोत्र और पितृ कवच का पाठ करने से पितरों का आशीर्वाद प्राप्त होता है. इसके अलावा, ब्राह्मणों को भोजन कराना और दान देना भी विशेष पुण्यदायी माना गया है.

यह भी पढ़ें: Paush Amavasya 2025: आज है साल की आखिरी अमावस्या, पौष अमावस्या पर ऐसे करें पितरों के लिए तर्पण

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी केवल मान्यताओं और परंपरागत जानकारियों पर आधारित है. प्रभात खबर किसी भी तरह की मान्यता या जानकारी की पुष्टि नहीं करता है.

Neha Kumari
Neha Kumari
प्रभात खबर डिजिटल के जरिए मैंने पत्रकारिता की दुनिया में पहला कदम रखा है. यहां मैं एक इंटर्न के तौर पर काम करते हुए राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मुद्दों से जुड़े विषयों पर कंटेंट राइटिंग के बारे में सीख रही हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel