लखनऊ : उत्तर प्रदेश में महिलाओं के साथ शर्मनाक और जानलेवा जुर्म की वारदात थमने का नाम नहीं ले रहा है. बदायूं, बाराबंकी, बहराइच, मुजफ्फरनगर के बाद अब मुरादाबाद जिले के थजुरद्वारा थाना क्षेत्र में 11वीं की छात्रा का शव पेड़ पर लटका मिला है.
16 वर्षीय छात्रा मंगलवार रात से लापता थी. परिजनों ने आशंका जतायी है कि हत्या से पहले लड़की से रेप किया गया है. उधर, हमीरपुर जिले में भी 35 वर्षीय महिला से थाने में पुलिस अधिकारी द्वारा कथित तौर पर रेप करने का मामला सामने आया है. यह घटना सोमवार रात की है, जब महिला अपने पति को छुड़ाने के लिए सुमेरपुर पुलिस थाना गयी थी.
महिला के पति को पुलिस ने देशी कट्टे के साथ पकड़ा था. पुलिसवालों ने महिला से कथित तौर पर रिश्वत मांगी, जिसे नहीं देने पर एसएचओ राहुल पांडेय ने उसके साथ कथित तौर रेप किया. इस मामले में एसएचओ को गिरफ्तार कर लिया गया है और तीन कॉन्स्टेबलों को ड्यूटी से हटा दिया गया है.