हाथरस (उप्र): जिले के सिकन्दराराऊ के कोतवाली क्षेत्र ईशेपुर में एक दलित युवक की चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी गयी. सोमवार को उसका शव खेत में पड़ा मिला. ईशेपुर निवासी पिंटू (22) पुत्र कुमरपाल शनिवार से लापता था. परिवार वालों ने उसे बहुत खोजा और बाद में सिकन्दराराऊ कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज करायी.
कोतवाली निरीक्षक मनोज शर्मा ने बताया कि सुबह उनके पास फोन आया कि ईशेपुर के नजदीक खेत में एक युवक का शव पड़ा हुआ है. मौके पर पुलिस पहुंची और पता चला कि शव पिंटू का था. हाथरस के जिला पुलिस अधीक्षक सुशील घुले एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ वर्मा को तत्काल सूचना दी गयी. दोनों अधिकारी भी कुछ समय बाद वहां पहुंच गये. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम हेतु जिला चिकित्सालय हाथरस भेज दिया है.