18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आज शेयर बाजार क्यों है बंद? जानिए BCCL IPO की बंपर डिमांड और मार्केट का पूरा हाल

Indian Stock Market 15 January 2026: महाराष्ट्र में चुनाव की वजह से आज शेयर बाजार बंद है. वहीं BCCL IPO को निवेशकों का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है. जानिए मार्केट के उतार-चढ़ाव और ट्रेडिंग से जुड़ी हर बात क्या है.

Indian Stock Market 15 January 2026: अगर आज आपने अपना पोर्टफोलियो चेक करने के लिए ऐप खोला होगा, तो वहां कोई हलचल नहीं दिख रही होगी. इसकी वजह यह है कि महाराष्ट्र में नगर निगम चुनाव (Municipal Corporation Elections) हो रहे हैं, जिसकी वजह से शेयर बाजार में छुट्टी घोषित की गई है. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) दोनों आज पूरी तरह बंद हैं. हालांकि, जो लोग कमोडिटी में ट्रेड करते हैं, उनके लिए शाम को मौका है. कमोडिटी मार्केट सुबह तो बंद था, लेकिन शाम 5 बजे के बाद ट्रेडिंग फिर से शुरू हो जाएगी. बाकी इक्विटी मार्केट कल यानी शुक्रवार को अपने पुराने टाइम पर खुलेगा.

BCCL के IPO में इतनी भारी भीड़ क्यों?

भले ही आज बाजार बंद है, लेकिन प्राइमरी मार्केट (IPO) में जबरदस्त गहमागहमी देखने को मिल रही है. कोल इंडिया की कंपनी ‘भारत कोकिंग कोल लिमिटेड’ (BCCL) के IPO ने तो जैसे रिकॉर्ड ही तोड़ दिए हैं. 1,071.11 करोड़ रुपये के इस ऑफर को निवेशकों ने हाथों-हाथ लिया और यह कुल 98.51 गुना सब्सक्राइब हुआ. सबसे ज्यादा जोश बड़े निवेशकों (NII) में दिखा, जिन्होंने इसे 203 गुना भरा है. वहीं आम जनता यानी रिटेल इनवेस्टर्स ने भी इसे करीब 38 गुना सब्सक्राइब किया है. यह दिखाता है कि बाजार में भले उतार-चढ़ाव हो, पर अच्छे IPO के लिए लोगों के पास पैसों की कमी नहीं है.

बुधवार को बाजार का मूड कैसा था?

कल यानी बुधवार को मार्केट का मूड थोड़ा खराब था. सेंसेक्स और निफ्टी दोनों लगातार दूसरे दिन गिरकर बंद हुए. सेंसेक्स 245 पॉइंट फिसलकर 83,382 पर आ गया, तो वहीं निफ्टी 67 पॉइंट गिरकर 25,665 पर टिका. बाजार गिरने के पीछे की बड़ी वजह अमेरिका की नई टैरिफ नीतियां हैं, जिसका असर पूरी दुनिया के मार्केट पर पड़ रहा है. हालांकि, इस गिरावट के बीच भी मेटल और सरकारी बैंकों (PSU Banks) के शेयरों में अच्छी तेजी देखी गई थी. मेटल इंडेक्स तो करीब 2.70 प्रतिशत तक उछल गया था, जो कल के दिन की सबसे अच्छी खबर रही थी.

ये भी पढ़ें: आज सोना खरीदने की सोच रहे हैं? घर से निकलने से पहले देख लें 15 जनवरी के ये ताजा रेट्स

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Soumya Shahdeo
Soumya Shahdeo
सौम्या शाहदेव ने बैचलर ऑफ़ आर्ट्स इन इंग्लिश लिटरेचर में ग्रेजुएशन किया है और वह इस समय प्रभात खबर डिजिटल के बिजनेस सेक्शन में कॉन्टेंट राइटर के रूप में काम कर रही हैं. वह ज़्यादातर पर्सनल फाइनेंस से जुड़ी खबरें लिखती हैं, जैसे बचत, निवेश, बैंकिंग, लोन और आम लोगों से जुड़े पैसे के फैसलों के बारे में. इसके अलावा, वह बुक रिव्यू भी करती हैं और नई किताबों व लेखकों को पढ़ना-समझना पसंद करती हैं. खाली समय में उन्हें नोवेल्स पढ़ना और ऐसी कहानियाँ पसंद हैं जो लोगों को आगे बढ़ने की प्रेरणा देती हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel