मुजफ्फरनगर : उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले के एक गांव में तीन युवकों ने 14 साल की लड़की से कथित रूप से बलात्कार किया. पुलिस ने आज बताया कि यह घटना कल की है. उस वक्त लड़की अपने घर के नजदीक हैंडपंप से पानी लेने गयी थी.
क्षेत्राधिकारी राजीव कुमार सिंह ने बताया कि तीनों युवक लड़की को एक मकान में ले गये. एक अपराधी ने इस घटना का वीडियो बना लिया. उन्होंने बताया कि लड़की के पिता की शिकायत पर तीनों युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. आरोपी फरार हैं. अधिकारियों ने बताया कि पाक्सो कानून सहित भादंसं की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया हैं.