लखनऊ : समाजवादी पार्टी के नेता रामशंकर विद्यार्थी ने महिलाओं के पहनावे पर टिप्पणी करके विवाद खड़ा कर दिया है. रामशंकर विद्यार्थी ने कहा -महिला और पुरूष की बनावट में अंतर होता है और उन्हें उसी के हिसाब से कपड़े पहनने चाहिए. महिलाओं को ऐसे कपड़े पहनने चाहिए कि उससे अश्लीलता ना दिखे. उन्होंने कहा रेप की घटनाएं तब तक नहीं रूकेंगी जब तक अश्लीलता पर प्रतिबंध नहीं लगेगा.
उन्होंने रेप और यौन हिंसा की घटनाओं के लिए मोबाइल को एक बड़ा कारण माना. उन्होंने कहा कि मोबाइल आज हर युवा के पास है इंटरनेट के कारण उनके दिमाग पर बुरा प्रभाव पड़ रहा है. नाबालिगों को मोबाइस से दूर रखना चाहिए ताकि उनके कोमल मस्तिष्क पर बुरा प्रभाव ना पड़े.
