शाहजहांपुर :उत्तर प्रदेशमेंशाहजहांपुर जिले में एक किशोरी से छेड़छाड़ का विरोध करने पर युवक ने उसे छत से नीचे फेंक दिया. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गयी. रोजा के थानाध्यक्ष जसवीर सिंह ने आज बताया कि दिवियापुर गांव में रहने वाला शेरू गांव की एक 16 वर्षीय किशोरी से छेड़छाड़ की. इस हरकत का विरोध करने पर उसने किशोरी को उठाकर छत से नीचे फेंक दिया.
थानाध्यक्ष ने बताया कि किशोरी की चीख पर घर वाले उसे उठाकर थाने लाया. जहां पुलिस ने उसे इलाज के लिये जिला अस्पताल में भर्ती कराया है. पुलिस ने आरोपी शेरू के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया है. घटना के बाद से आरोपी फरार है.