Rajasthan Weather: राजस्थान में उत्तरी हवाओं के प्रभाव से मंगलवार रात को तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई जिसके बाद राज्य में ठंड का प्रकोप बढ़ गया है. वहीं, उत्तरी राजस्थान के कई हिस्सों में घना कोहरा छाया रहा. मौसम विभाग के अनुसार, राज्य में सीकर का फतेहपुर सबसे ठंडा स्थान रहा, यहां न्यूनतम तापमान 2.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. इसके बाद नागौर में न्यूनतम तापमान 3.4 डिग्री सेल्सियस रहा.
27 दिसंबर तक शीतलहर की प्रबल संभावना
मौसम विभाग के अनुसार 25 से 27 दिसंबर तक राजस्थान के कुछ इलाकों में शीतलहर चलने की प्रबल संभावना है. इसके साथ ही पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, छत्तीसगढ़ और झारखंड के कुछ इलाकों में भी शीतलहर की प्रबल संभावना है.
सीकर में रात का न्यूनतम तापमान पांच डिग्री सेल्सियस रहा
मौसम विभाग ने बताया कि सीकर में रात का न्यूनतम तापमान पांच डिग्री सेल्सियस रहा जबकि चूरू में यह 5.8 डिग्री, माउंट आबू में 6.6 डिग्री, झुंझुनू में 6.8 डिग्री और पिलानी में 7.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं, दौसा में न्यूनतम तापमान 8.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. इसी के साथ जैसलमेर, भीलवाड़ा, जयपुर, कोटा और बाड़मेर में न्यूनतम तापमान क्रमश: 8.8 डिग्री, 10.5 डिग्री, 11 डिग्री, 12.2 डिग्री और 13 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. विभाग ने बताया कि राज्य के कुछ हिस्सों में ठंड का प्रकोप जारी रह सकता है.

