12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Rajasthan Weather : राजस्थान में अभी जारी रहेगा शीतलहर का असर, आया अलर्ट

Rajasthan Weather : राजस्थान के जयपुर संभाग में शीतलहर का असर देखने को मिला. प्रदेश में कई जगह कोहरा छाया रहा. जानें अगले कुछ दिन कैसा रहने वाला है मौसम का हाल.

Rajasthan Weather : राजस्थान में सर्दी ने जोर पकड़ लिया है. बुधवार रात जयपुर संभाग में शीतलहर की वजह से लोगों को परेशानी झेलनी पड़ी. गुरुवार सुबह कई जगह कोहरा छाया रहा. मौसम विभाग के अनुसार, अभी शीतलहर जारी रहेगी और अगले कुछ दिनों तक कई जगहों पर रात का तापमान सामान्य से कम रहने की संभावना है.

कई जगह कोहरा छाया रहा

मौसम केंद्र जयपुर ने गुरुवार सुबह बताया कि पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य में मौसम शुष्क रहा. इस दौरान राज्य के जयपुर संभाग में शीत लहर दर्ज की गई वहीं कोटा संभाग सहित कई और जगह कोहरा छाया रहा. इस दौरान न्यूनतम तापमान फतेहपुर सीकर में 1.6 डिग्री दर्ज किया गया. इसी तरह न्यूनतम तापमान नागौर में 1.9 डिग्री, सीकर में 3.0 डिग्री, लूणकरणसर में 3.5 डिग्री, दौसा में 4.4 डिग्री, चूरू में 4.9 डिग्री और अलवर में 5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

अलाव तापते नजर आए लोग

सर्द हवाओं के कारण राजधानी जयपुर में न्यूनतम तापमान गिरकर 8.8 डिग्री सेल्सियस पर आ गया है. सर्दी के जोर पकड़ने से जनजीवन भी प्रभावित हुआ है. लोग सर्दी से बचाव के लिए अलाव तापते नजर आए.

Fog And Cold Wave Alert By Imd 2
अलाव तापते लोग (file photo)

उत्तर-पश्चिम भारत का कैसा रहेगा मौसम

मौसम विभाग के अनुसार, अगले दो दिनों में उत्तर-पश्चिम भारत में न्यूनतम तापमान 2 से 4 डिग्री सेल्सियस तक गिर सकता है. इसके बाद अगले 5 दिनों तक तापमान में कोई बड़ा बदलाव नहीं होगा. वहीं, पूर्वी भारत में भी अगले तीन दिनों के दौरान न्यूनतम तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की धीरे-धीरे गिरावट दर्ज की जा सकती है.

यह भी पढ़ें : Aaj ka Mausam : इन इलाकों में चलेगी शीतलहर, IMD ने 31 दिसंबर तक के लिए जारी किया अलर्ट

विभाग के अनुसार, अगले दो दिनों तक उत्तर-पूर्वी भारत में न्यूनतम तापमान में कोई खास बदलाव नहीं होगा. इसके बाद अगले 5 दिनों में तापमान 3 से 4 डिग्री सेल्सियस तक धीरे-धीरे गिर सकता है.

Amitabh Kumar
Amitabh Kumar
डिजिटल जर्नलिज्म में 14 वर्षों से अधिक का अनुभव है. जर्नलिज्म की शुरूआत प्रभातखबर.कॉम से की. राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर अच्छी पकड़. राजनीति,सामाजिक संबंधी विषयों पर गहन लेखन किया है. तथ्यपरक रिपोर्टिंग और विश्लेषणात्मक लेखन में रुचि. ट्रेंडिंग खबरों पर फोकस.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel