Rajasthan Weather: राजस्थान में कड़ाके की सर्दी पड़ रही है. कई इलाकों में न्यूनतम तापमान औसत से नीचे गिर गया है.

राजस्थान के कई इलाकों में शीतलहर का कहर जारी है. घना कोहरा भी छा रहा है. गुरुवार को सुबह घना कोहरा छाया रहा.

हालांकि राजधानी जयपुर में दो दिन बाद धूप निकलने से लोगों को थोड़ी राहत महसूस हुई.

मौसम केंद्र जयपुर ने गुरुवार को बताया कि पिछले 24 घंटे में राज्य में अनेक जगह घने से अति घना कोहरा छाया रहा. शीतलहर और अति शीत दिवस भी दर्ज किया गया.

बीते चौबीस घंटे में न्यूनतम तापमान सीकर में 2.5 डिग्री, जैसलमेर में 3.3 डिग्री, माउंट आबू में 4.6 डिग्री रहा.

राजधानी जयपुर में बीते 24 घंटे में अधिकतम तापमान 17.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं, न्यूनतम तापमान 4.4 डिग्री सेल्सियस रहा.

मौसम विभाग के अनुसार राज्य में आगामी एक सप्ताह मौसम शुष्क रहने की संभावना है. राज्य कुछ हिस्सों में आने वाले दिनों में सुबह और रात के समय घना से अति घना कोहरा छाया रह सकता है.

आईएमडी के मुताबिक आगामी दिनों में न्यूनतम तापमान में गिरावट आ सकती है. कोल्ड डे रहने की संभावना है.


