10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Palamu News: खैनी व्यवसायी संतोष की मौत से आक्रोश, कारोबारियों ने काला बिल्ला लगाकर निकाला मौन जुलूस, रोड को किया जाम

Palamu News: पलामू के छतरपुर अनुमंडल में एक व्यवसायी की मौत से आक्रोशित व्यापारियों ने मौन जुलूस निकाला और रोड भी काम कर दिया.

Palamu News: झारखंड के पलामू जिले में खैनी व्यवसायी संतोष गुप्ता की मौत से आक्रोशित कारोबारियों ने काला बिल्ला लगाकर मौन जुलूस निकाला. साथ ही सड़क को भी जाम कर दिया.

Palamu में हुई थी खैनी व्यवसायी की गोली मारकर हत्या

पलामू जिले के छतरपुर अनुमंडल मुख्यालय में खैनी व्यवसायी संतोष गुप्ता की हत्या के आरोपी की गिरफ्तारी की मांग करते हुए यहां के व्यवसायियों ने काला बिल्ला लगाकर मौन जुलूस निकाला. खाटीन गांव स्थित संतोष गुप्ता के घर से मौन जुलूस की शुरुआत हुई. जुलूस शहर के मुख्य पथ होते हुए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के कार्यालय तक पहुंचा. यहां पर कारोबारियों ने विरोध-प्रर्दशन किया.

हत्या की साजिश रचने वाले मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी की मांग

एसडीपीओ नौशाद आलम से मिलकर संतोष गुप्ता की हत्या की साजिश रचने वाले मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी की मांग की. इस दौरान संतोष के परिजनों ने कहा कि संतोष गुप्ता के बेटे विकास ने अंतर्जातीय विवाह किया था. इसके बाद उसकी बहू के परिजन उसका भयादोहन करते थे. जब संतोष ने इसका विरोध किया, तो उसकी बहू के परिजनों ने संतोष और उसके बेटे विकास की हत्या की साजिश रची.

विकास की हत्या करने के लिए घात लगाकर बैठे थे अपराधी

कहा कि 29 अप्रैल को घात लगाकर उसकी हत्या को अंजाम देने की तैयारी थी, लेकिन उस दिन विकास दुकान नहीं गया. उसके पिता संतोष दुकान बंद करके लौट रहे थे. इसी दौरान उन्हें गोली मार दी गयी. 30 अप्रैल को व्यवसायियों ने बाजार बंद करके पुलिस पर दबाव बनाया. कारोबारियों के आक्रोश को देखते हुए पुलिस ने मामले का उद्भेदन करते हुए संतोष की बहू के भाई आशुतोष और उसके एक सहयोगी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.

हत्या की साजिश रचने वाले को पुलिस ने पकड़कर छोड़ा

हालांकि, हत्या की साजिश रचने वाले को पुलिस ने पकड़ने के बाद छोड़ दिया. उसी की गिरफ्तारी की मांग करते हुए छतरपुर अनुमंडल के व्यापारियों ने भारत माता चौक के पास लगभग एक घंटे के लिए सड़क को जाम कर दिया. बाद में पुलिस के समझाने के बाद जाम हटा लिया गया. जुलूस में शामिल लोगों ने कुछ माह पूर्व हुई हत्या के एक और मामले का उद्भेदन करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार करने और व्यवसायियों को सुरक्षा देने की मांग की.

इसे भी पढ़ें

व्यवसायी पुत्र हत्याकांड : विरोध में बाजार बंद, सड़क जाम, पलामू एसपी रीष्मा रमेशन ने दिया SIT गठन का निर्देश

पलामू में व्यवसायी की गोली मारकर हत्या, विरोध में कल छतरपुर व हरिहरगंज बंद का आह्वान

Mithilesh Jha
Mithilesh Jha
प्रभात खबर में दो दशक से अधिक का करियर. कलकत्ता विश्वविद्यालय से कॉमर्स ग्रेजुएट. झारखंड और बंगाल में प्रिंट और डिजिटल में काम करने का अनुभव. राजनीतिक, सामाजिक, राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय विषयों के अलावा क्लाइमेट चेंज, नवीकरणीय ऊर्जा (RE) और ग्रामीण पत्रकारिता में विशेष रुचि. प्रभात खबर के सेंट्रल डेस्क और रूरल डेस्क के बाद प्रभात खबर डिजिटल में नेशनल, इंटरनेशनल डेस्क पर काम. वर्तमान में झारखंड हेड के पद पर कार्यरत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel