Rourkela news: रघुनाथपाली थाना अंतर्गत देवगांव स्लैग गेट के सामने एक ढाबे के पास कुछ युवकों ने लाल टंकी निवासी एक युवक को पुराना विवाद सुलझाने के लिए गुरुवार की रात बुलाया. इसके बाद उन्होंने युवक पर हमला कर दिया. उन्होंने ढाबे में घुसकर लोहे के दरवाजे पर गोली भी चलायी, जिससे पूरे अंचल में सनसनी फैल गयी है. लेकिन इस हमले में युवक बाल-बाल बच गया.
पिता के साथ हुआ था विवाद, बेटे को सुलझाने के लिए बुलाया था
टांगरपाली थाना क्षेत्र के लाल टंकी निवासी रवींद्र मोहंती (29) के पिता का इसी क्षेत्र के कुछ युवकों से झगड़ा हुआ था. गुरुवार की रात 9:45 बजे युवकों का एक समूह देवगांव तारिणी ढाबा के पास खड़ा था और रवींद्र को विवाद के समाधान के लिए बुलाया. रवींद्र के वहां पहुंचने के बाद कुछ बहस शुरू हो गयी. इससे आक्रोशित एक युवक ने उस पर तलवार से वार करने की कोशिश की, लेकिन उसने तलवार छीन ली और पास के एक ढाबे में घुस गया. यह देखकर वहां मौजूद ढाबा के कर्मचारी डर गये. बाद में पूरा वाकया मालूम होने पर उसे ढाबे के अंदर एक कमरे में छिपा दिया. जहां रवींद्र दरवाजा बंद कर बैठा था. कुछ देर बाद युवक हथियार लेकर ढाबे में घुस गये. उन्होंने तलाशी ली तथा संबंधित कमरा ढूंढ़ा और उसे बाहर बुलाया. लेकिन जब वह नहीं आया, तो उसे बाहर निकालने के लिए उन्होंने लोहे के दरवाजे पर गोलियां चलायीं. इसके बाद दुकानदार को पुलिस को कुछ नहीं बताने की धमकी भी दी.
रघुनाथपाली पुलिस जांच में जुटी
इसकी सूचना पाकर मौके पर पहुंची रघुनाथपाली पुलिस ने तलवार सहित युवक को मुक्त कराया और मामले की जांच कर रही है. हालांकि पुलिस ने रात में लाठीकटा जंगल से अपराधियों को पकड़ने में कामयाबी हासिल कर ली है, लेकिन उनकी जांच अभी भी जारी है. जिससे इसका ब्यौरा नहीं दिया जा रहा है. इस बारे में जब रघुनाथपाली थाना प्रभारी राजेंद्र स्वांई से पूछा गया, तो उन्होंने कहा कि मामले की जांच चल रही है और घटना की सच्चाई जल्द ही सामने आ जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है