Rourkela News : ब्राह्मणी तरण थाना अंतर्गत झारटोली के भालुपात्रा में एक युवक ने अपने ही पिता की लोहे की छड़ से पीट-पीटकर हत्या कर दी. रविवार की देर रात हुई इस घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और हत्याकांड में इस्तेमाल लोहे की छड़ भी बरामद कर ली है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्ट के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुटी है.
दिसंबर, 2024 में जेल से छूट कर आया था मृतक
पुलिस सूत्रों ने कहा कि जांच में पता चला है कि मृतक क्रांति वर्मा दिसंबर 2024 में ही जेल से छूटकर बाहर आया था. पत्नी की हत्या के आरोप में वह जेल में था. बाहर आने के बाद उसका अकसर अपने छोटे बेटे विष्णु वर्मा के साथ झगड़ा होता रहता था. ऐसा ही झगड़ा रविवार को भी हुआ था. जिसके बाद विष्णु ने पिता की लोहे के छड़ से पीट-पीट कर हत्या कर दी. सोमवार सुबह 7:30 बजे मृतक क्रांति वर्मा की बड़ी बहू प्रिया ने थाना आकर ससुर के गंभीर रूप से घायल हालत में मिलने की सूचना दी. वह वापस लौटी तो, उसके ससुर की मौत हो चुकी थी. मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना की जांच शुरू की.
राउरकेला : शराबियों के खिलाफ पुलिस का अभियान तेज, 73 धराये
राउरकेला पुलिस ने खुले में शराब पीने तथा शराब पीकर वाहन चलानेवालों के खिलाफ अभियान तेज कर दिया है. रविवार को शहर के अलग-अलग थाना क्षेत्रों से कुल 73 लोगों को पकड़ा गया. पुलिस की ओर से अभियान अभी भी जारी है और अलग-अलग स्थानों पर छापेमारी की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है