Rourkela News: यूथ मूवमेंट फेडरेशन ऑफ इंडिया (वाइएमएफआइ) की ओर से बुधवार को स्थानीय भंज भवन परिसर स्थित आदर्श साहित्य घर में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में एक अनूठी संगोष्ठी और प्रेरणा प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया. महासचिव विवेकानंद दास के संरक्षण और सांस्कृतिक सचिव कल्पना शतपथी की देखरेख में कार्यक्रम हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ. इस अवसर पर समाज के विभिन्न क्षेत्रों में अपनी उत्कृष्टता एवं श्रेष्ठता का परिचय देने वाली आत्मनिर्भर एवं स्वाभिमानी महिलाओं को सम्मानित किया गया.
महिला सशक्तीकरण पर व्यक्त किये विचार
उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ भागीरथी जोशी शामिल हुईं, जबकि विशिष्ट अतिथियों में समाजसेवी कमल अग्रवाल और अनीता अग्रवाल मंचासीन रहीं. अतिथियों ने महिला सशक्तीकरण के बारे में अपने विचार व्यक्त किये. विशिष्ट अतिथि कमल अग्रवाल ने आधी आबादी को प्रेरित व जागरूक करने के लिए इस तरह के कार्यक्रमों की प्रशंसा की. उन्होंने कहा कि किसी भी क्षेत्र में महिला पुरुषों से कमतर नहीं हैं. यदि उन्हें मौका व प्रोत्साहन मिले, तो वे बड़े से बड़ा काम कर सकती हैं. भारतीय महिलाओं ने राजनीति, खेल, समाजसेवा से लेकर अलग-अलग क्षेत्रों में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है. विशिष्ट अतिथि अनिता अग्रवाल ने भी अपने विचार व्यक्त किये. ओडिशा की सुप्रसिद्ध उभरती अभिनेत्री एवं उद्घोषक मोनालिसा साहू ने विशेष शैली एवं मधुर आवाज के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की. दीप प्रज्ज्वलन, आमंत्रित अतिथियों द्वारा पुष्पगुच्छ एवं उपहार भेंट करने तथा स्वागत गीत गाने के पश्चात श्री डांस ग्रुप के कलाकारों ने सुजाता राउत के निर्देशन में स्वागत नृत्य प्रस्तुत किया. इसके बाद अतिथि वक्ताओं ने समाज में महिलाओं की आंतरिक आवाज पर अपने भावपूर्ण विचार प्रस्तुत किये.
महिलाओं के स्वास्थ्य व सामाजिक सुरक्षा पर हुई चर्चा
यह सेमिनार चार चरणों में आयोजित किया गया, जिसमें महिला स्वास्थ्य, सामाजिक सुरक्षा से लेकर आर्थिक विकास में आत्मनिर्भरता जैसे अत्यंत संवेदनशील और महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की गयी. वक्ताओं ने यौन उत्पीड़न, घरेलू हिंसा, दहेज संबंधी दबाव और सामान्य महिला समुदाय को अपने दैनिक जीवन और कार्यस्थल पर किसी भी प्रकार के मानसिक और शारीरिक दर्द का सामना करने के लिए भेदभाव विरोधी कानूनों पर विस्तृत चर्चा के माध्यम से जागरूकता का संदेश दिया. इस अवसर पर प्रसिद्ध गायकों ने विभिन्न भाषाओं में मधुर गीत प्रस्तुत कर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया. इस अवसर पर ओड़िया फिल्म जगत के महान अभिनेता दिवंगत उत्तम मोहंती को सामूहिक श्रद्धांजलि के रूप में मौन प्रार्थना की गयी. रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किये गये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

