Jharsuguda News: राज्य के खाद्य आपूर्ति एवं उपभाेक्ता कल्याण सह विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री कृष्णचंद्र पात्र ने शुक्रवार को झारसुगुड़ा में अनाज खरीद की समीक्षा की. जिला कार्यालय स्थित खनिज निधि के सभाकक्ष में आयोजित बैठक में मंत्री ने कहा कि इस वर्ष झारसुगुड़ा में धान की खरीद सुचारू रूप से होगी. पूरी प्रक्रिया को दलालों से मुक्त कराया जायेगा. उन्होंने घोषणा की कि एक मार्च से नये राशन कार्ड के लिए आवेदन पोर्टल खोला गया है. आपूर्ति मंत्री ने कहा कि योग्य लाभुकों को राशन कार्ड उपलब्ध कराने के लिए सर्वेक्षण कराया जायेगा. उन्होंने विभागीय अधिकारियों को सर्वे के दौरान निष्पक्षता बरतने और यह सुनिश्चित करने की सलाह दी कि कोई भी गरीब व्यक्ति राशन कार्ड से वंचित न रहे.
राज्य में 70 हजार लोगों ने अपना राशन कार्ड किया है सरेंडर
बैठक में मंत्री ने बताया कि अब तक राज्य में लगभग 70,000 लोगों ने अपने राशन कार्ड सरेंडर किये हैं और अयोग्य लाभार्थियों के नाम राशन कार्ड की सूची से हटाने का आदेश दिया गया है. मृतकों के नाम पर चावल का उठाव बंद कर दिया गया है. बैठक में जिलाधीश अबोली सुनील नरवाणे, राजस्व और आपदा प्रबंधन मंत्री के प्रतिनिधि नवल किशोर अग्रवाल, बरगढ़ सांसद प्रतिनिधि श्लोक शर्मा, विधायक प्रतिनिधि प्रेमसेन रॉय, जिला परिषद के मुख्य विकास अधिकारी और कार्यकारी अधिकारी प्रबीर कुमार नायक उपस्थित थे.
प्रत्येक अनुमंडल में खोले जायेंगे कोल्ड स्टोरेज
राज्य सरकार ने हर अनुमंडल में कोल्ड स्टोरेज खोलने का निर्णय लिया है, इसलिए मंत्री ने जिलापाल को झारसुगुड़ा में आवश्यक व्यवस्था करने की सलाह दी. जिलापाल ने जिले के मुख्य कृषि अधिकारी और बागवानी के सहायक निदेशक को अगले 10 दिनों के भीतर इस दिशा में कदम उठाने का निर्देश दिया है. राजस्व मंत्री, सांसद और विधायक प्रतिनिधियों ने मंडियों में बुनियादी ढांचे को मजबूत करने के लिए मंत्री का ध्यान आकर्षित कराया, जबकि मंत्री ने जिलापाल को इस दिशा में काम में तेजी लाने की सलाह दी, क्योंकि मंडी के बुनियादी ढांचे में सुधार के लिए धन की व्यवस्था की गयी है.
जिले में अब तक 9 लाख 1 हजार 863.87 क्विंटल धान की हुई खरीद
जिला आपूर्ति अधिकारी मानस रंजन महापात्र ने कहा कि जिले में अब तक 9 लाख 1 हजार 863.87 क्विंटल धान की खरीद की गयी है. उन्होंने जिले में ई-केवाइसी पंजीकरण, किसान पंजीकरण, राशन कार्ड की स्थिति एवं कर्मचारियों की संख्या की जानकारी दी. बैठक में आपूर्ति, कृषि, बागवानी, सहकारिता विभाग के अधिकारियों सहित सभी समूह विकास अधिकारियों ने भाग लिया. अंत में मुख्य विकास अधिकारी नायक ने धन्यवाद ज्ञापित किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है