Rourkela News: बंडामुंडा पुलिस ने दो जनवरी को कोयल नदी के जोवाघाट में अज्ञात वृद्ध की मृत्यु की गुत्थी सुलझा ली है. पुलिस की जांच में पता चला है कि तीन आरोपियों ने शराब के नशे में इस अज्ञात वृद्ध की चोर समझकर लात-घूंसों व छड़ी से पीट-पीटकर हत्या कर दी थी. इस मामले में पुलिस ने महेश मुंडारी उर्फ महेश (26), लक्ष्मण मुंडारी उर्फ डैनी (23) तथा सहदेव समासी उर्फ टिंकू (30) को गिरफ्तार किया है. यह सभी हत्यारोपी बंडामुंडा थाना अंतर्गत जोबाघाट अंचल के निवासी है. उनके पास से अपराध को अंजाम देने में इस्तेमाल 79 सेंटीमीटर लंबाई की एक लकड़ी की छड़ी और एक मोबाइल फोन बरामद किया गया है.
दो जनवरी को मिली थी लाश, मृत बुजुर्ग की नहीं हो सकी है पहचान
बंडामुंडा थाना परिसर में शुक्रवार शाम एएसपी राजकिशोर मिश्र, थाना प्रभारी रंजन कुमार नायक की उपस्थिति में हुई प्रेसवार्ता में मीडियाकर्मियों को इसकी जानकारी दी गई. लेकिन मृत बुजुर्ग कौन था, इसका पता नहीं चल पाया है. बताया गया कि दो जनवरी, 2026 की सुबह जोबाघाट गांव के पास कोयल नदी के किनारे एक अज्ञात बुजुर्ग का शव मिला था. इस संबंध में बंडामुंडा थाना में केस (संख्या 01/26) दर्ज किया गया था. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में पता चला कि मारपीट के कारण वृद्ध की मौत हुई थी और यह हत्या का मामला था. इसके बाद हत्या का मामला दर्ज किया गया और जांच शुरू की गयी.
शराब के नशे में थे तीनों आरोपी, अज्ञात वृद्ध की लात-घूंसों व छड़ी से की थी पिटाई
जांच के दौरान पता चला कि आरोपी महेश मुंडरी, लक्ष्मण मुंडरी और सहदेव समासी एक जनवरी, 2026 की रात शराब पीकर आरोपी महेश मुंडरी के घर के पास बैठे थे. उसी समय उन्होंने मृतक को अपनी ओर आते देखा. शराब के नशे में होने के कारण उन्हें शक हुआ कि मृतक चोर है, इसलिए उन्होंने उसे रोककर पूछताछ की. इस पर वह नदी की ओर भागा. उन्होंने उसका पीछा किया और तीनों ने मिलकर उसे लातों, घूंसे और लाठी से पीटा, जिससे उसकी मृत्यु हो गयी. घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गये. इस हत्याकांड का उद्भेदन करने में थाना प्रभारी इंस्पेक्टर रंजन कुमार नायक, एसआइ मनोज बारा, एएसआइ अर्जुन सेठी, पीएसआइ बैकुंठ परिडा, एएसआइ रत्नाकर मुंडा, एएसआइ एसी संजीता सामल, एएसआइ सरोज पुहान और बंडामुंडा थाना के अन्य कर्मचारियों की सक्रिय भूमिका रही.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

