14 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Plane Crash: ATC से संपर्क टूटने के बाद 9 सीटर प्राइवेट एयरक्राफ्ट क्रैश, खुले मैदान में फोर्स लैंडिंग, सीएम ने जताया दुःख

Plane Crash: ओडिशा में शनिवार को बड़ा प्लेन हादसा हुआ. ATC से संपर्क टूटने के बाद 9 सीटर प्राइवेट एयरक्राफ्ट क्रैश कर गया. विमान में कुल 6 लोग सवार थे. हालांकि हादसे के बाद सभी को बचा लिया गया. फिलहाल अस्पताल में सभी घायलों का इलाज किया जा रहा है. विमान हादसे पर मुख्यमंत्री मोहन माझी ने दुख जताया है.

Plane Crash: डिप्टी फायर ऑफिसर उमाकांत नायक ने कहा, विमान भुवनेश्वर से राउरकेला आ रहा था. ATC से संपर्क टूट गया था, और विमान का पता नहीं चल पा रहा था. बाद में पता चला कि विमान ने राउरकेला के पास एक खुले मैदान में इमरजेंसी लैंडिंग की है. हादसे में 4 यात्री और 2 क्रू मेंबर घायल हैं. मैं पायलट को विमान को यहां सुरक्षित जगह पर लैंड कराने के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं. घायलों को राउरकेला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

मुख्यमंत्री ने हादसे पर जमाया दुख, घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना

राउरकेला में हुई विमान दुर्घटना को लेकर मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने गहरा दु:ख व्यक्त किया है. मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया के जरिये कहा कि भगवान जगन्नाथ की कृपा से सभी यात्री सुरक्षित हैं, जो अत्यंत राहत की बात है. मुख्यमंत्री ने जानकारी दी कि उन्होंने हादसे में घायल लोगों को तत्काल सर्वोत्तम चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश दिये हैं. उन्होंने कहा कि वह स्वयं पूरी स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं, ताकि किसी प्रकार की कमी न रह जाये. मुख्यमंत्री मोहन माझी ने भगवान श्री जगन्नाथ से सभी घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना भी की है.

डीजीसीए, नागरिक उड्डयन मंत्रालय और संबंधित एजेंसियों को किया गया सूचित

इस घटना की जानकारी नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए), नागरिक उड्डयन मंत्रालय और अन्य संबंधित एजेंसियों को दे दी गयी है. नियमों के अनुसार, एयरलाइन विस्तृत रिपोर्ट डीजीसीए और विमान दुर्घटना जांच ब्यूरो (एएआइबी) को सौंपेगी. वाणिज्य एवं परिवहन विभाग के अंतर्गत नागरिक उड्डयन निदेशालय ने स्थिति पर संज्ञान लेते हुए जिला प्रशासन के माध्यम से यात्रियों को हर आवश्यक सहायता उपलब्ध कराने और एयरलाइन के साथ समन्वय करने की बात कही है. निदेशालय में एक नियंत्रण कक्ष भी स्थापित किया गया है, जो सक्रिय है (लैंडलाइन: 0674-2596128, मोबाइल: 9861096371).

ArbindKumar Mishra
ArbindKumar Mishra
मुख्यधारा की पत्रकारिता में 14 वर्षों से ज्यादा का अनुभव. खेल जगत में मेरी रुचि है. वैसे, मैं राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर काम करता हूं. झारखंड की संस्कृति में भी मेरी गहरी रुचि है. मैं पिछले 14 वर्षों से प्रभातखबर.कॉम के लिए काम कर रहा हूं. इस दौरान मुझे डिजिटल मीडिया में काम करने का काफी अनुभव प्राप्त हुआ है. फिलहाल मैं बतौर शिफ्ट इंचार्ज कार्यरत हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel