19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Sambalpur News: दोस्त बनकर ली जानकारी, पिग आयरन और ट्रक चुराने के लिए चालक की कर दी हत्या

Sambalpur News: लापता ट्रक ड्राइवर जहिंदर यादव हत्याकांड में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. मामले का एक आरोपी अब भी फरार है.

Sambalpur News: कुचिंडा अनुमंडल के जमनकिरा थाना अंचल से लापता बिहार निवासी ट्रक ड्राइवर जाहिंदर यादव की हत्या की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है. मृत ट्रक ड्राइवर बिहार के जमुई जिला अंतर्गत खीरभोजना थाना के लक्ष्मीपुर गांव का निवासी था. संबलपुर जिला पुलिस कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता में पुलिस अधीक्षक मुकेश कुमार भामू ने रविवार को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि ट्रक चालक से दोस्ती करने के बाद मोतिहारी जिले के संग्रामपुर थाना अंतर्गत मधुपुर गांव निवासी मुन्ना आलम (26) ने तीन दोस्तों के साथ मिलकर उसकी हत्या कर दी. उनका इरादा पिग आयरन और ट्रक चुरा कर बेचने की थी, जिससे उन्हें करीब 15 लाख रुपये मिल सकते थे. श्री भामू ने बताया कि यादव की हत्या में शामिल तीन आरोपियों संबलपुर जिला बरेईपाली थाना गोपालपाली चौक निवासी गणेश जायसवाल (48), बिहार मोतिहारी जिला केमुन्ना आलम (26) और जमनकिरा थाना चीनीमहुल गांव के संग्राम नायक (43) को गिरफ्तार किया गया है. उनके पास से एक सफेद रंग की ब्रेजा कार, काले रंग की पल्सर बाइक, एक ट्रक और पांच मोबाइल फोन जब्त किया गया है. मामले में एक आरोपी फरार है.

पांच मार्च को रायपुर से पश्चिम बंगाल के लिए रवाना हुआ था जहिंदर

छत्तीसगढ़ रायपुर के बंजारीनगर विरागांव के ट्रक मालिक संजीव पांडे (34) ने सात मार्च को जमनकीरा थाना में ट्रक चालक जहिंदर यादव के लापता होने की शिकायत दर्ज करायी थी. उन्होंने बताया था कि पिग आयरन लोड कर उनका ट्रक पांच मार्च को रायपुर से पश्चिम बंगाल के लिए रवाना हुआ था. जीपीएस ट्रैकर की मदद से जमनकिरा थाना अंतर्गत लदोपाड़ा गांव के संग्राम नायक के ईंट भट्ठा के निकट ट्रक बरामद किया गया. लेकिन ड्राइवर जहिंदर लापता है. 10 अप्रैल को एक ग्रामीण रमणीरंजन नायक ने ईंट भट्ठा के पास एक गड्ढे में पैर की हड्डी देखने के बाद जमनकिरा पुलिस को सूचित किया था. पुलिस ने मामला दर्ज कर मजिस्ट्रेट और साइंटिफिक टीम की उपस्थिति में लाश की हड्डी, शरीर के अन्य अंगों व कपड़े बरामद किया था. हड्डी और अन्य हिस्से को डीएनए टेस्ट के लिए भेजा गया था.

चाय में नशे की दवा मिलाकर किया था बेहोश

थाना अधिकारी पद्मालया साहू ने बताया कि मुख्य आरोपी बिहार मोतिहारी का मुन्ना आलम (26) संबलपुर में ड्राइवर के तौर पर कार्य करता था. छह महीने पहले उसकी जहिंदर यादव से जान पहचान हुई थी. पांच मार्च को मुन्ना आलम ने जहिंदर से बात की, तो उसने पिग आयरन लेकर रायपुर से बंगाल जाने की बात बतायी थी. मुन्ना ने अपने खलासी और संबलपुर के गोपाल जायसवाल के साथ मिलकर पिग आयरन और ट्रक बेच कर 15 लाख रुपया कमाने की योजना बनायी और संबलपुर लक्ष्मीडुंगरि के पास चाय में नशे की दवा जहिंदर को पिलाई थी. ट्रक रवाना हुआ, तो गणेश जायसवाल ने सफेद ब्रेजा कार और मुन्ना आलम व उसके हेल्पर ने काले रंग की पल्सर से ट्रक का पीछा किया. जहिंदर ने बेहोशी में बडरमा घाटी में गाड़ी खड़ी कर दी, तो मुन्ना ट्रक को चलाकर संग्राम नायक के ईंट भट्ठा के पास ले गया. मुन्ना ने ट्रक और पिग आयरन को बेच कर संग्राम को 50 हजार रुपये देने का वादा किया था.

गला घोंटकर हत्या के बाद ट्रक से रौंद दिया

पुलिस के मुताबिक, मुन्ना ने जहिंदर की गला घोंटकर हत्या करने के बाद ट्रक से रौंद दिया था और एक गड्ढे में डाल कर मिट्टी से ढक दिया था. ट्रक में जीपीएस लगे होने से ट्रक मालिक संजीव पांडे घटना स्थल पर पहुंच गये, जिस कारण आरोपियों का प्लान फेल हो गया. पुलिस ने फोन ट्रैकिंग और सूत्रों से मिली जानकारी के आधार पर सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel