Rourkela News : धनतेरस के दिन 18 अक्तूबर 2025 को राजगांगपुर मेन रोड स्थित श्रद्धा ज्वेलर्स से हुई एक सोने की चेन की चोरी के मामले में राजगांगपुर पुलिस को डेढ़ महीने बाद सफलता मिली है. पुलिस ने राउरकेला के ब्राह्मणी तरंग थाना क्षेत्र की दो बहनों रागिनी तथा रूपा को शनिवार को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया. एक दिन पहले ही दोनों बहनें चोरी के एक केस में जेल से जमानत पर छूट कर बाहर आयी थीं. इधर, राजगांगपुर पुलिस ने उन्हें धर दबोचा. पुलिस को बहुत दिनों से उनकी तलाश थी. जानकारी के मुताबिक धनतेरस पर खुली ज्वेलरी शॉप ‘श्रद्धा ज्वेलर्स’ में दो महिलाएं एक स्कूटी से दुकान आयीं थीं तथा बुर्का पहन कर दुकान में दाखिल हुईं. कई जेवरात देखने के बाद खरीदारी न कर वापस चली गयीं. बाद में दुकानदार ने जब जांच की, तो एक सोने की चेन चोरी होने की बात सामने आयी तथा सीसीटीवी में भी हरकत कैद हुई थी. दुकानदार ने शहर में दोनों को ढूंढने की कोशिश की. लेकिन, नहीं मिलने पर राजगांगपुर पुलिस में एक केस दर्ज कराया था. राजगांगपुर पुलिस ने शहर के अनेक सीसीटीवी जांच की लेकिन स्कूटी का नंबर पता नहीं कर पायी थी. दोनों बहनें तब पकड़ी गयीं जब पिछले हफ्ते एक बार फिर से दोनों ने ट्रेन से संबलपुर जिला के बामड़ा में जाकर बुर्के में एक कपड़े दुकान से कपड़ों की चोरी कर स्टेशन पहुंचीं थीं. इसी बीच दुकानदार को शक हुआ तथा सीसीटीवी जांच करने पर दोनों बुर्के वाली महिलाओं द्वारा कपड़े चुराने की बात सामने आयी. इससे पहले कि दोनों बच निकलतीं, उन्हें बामड़ा स्टेशन से चोरी के कपड़ों सहित पकड़ कर गोविंदपुर थाने में सौंपा गया. जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया. घटना की जानकारी होने पर राजगांगपुर पुलिस ने गोविंदपुर थाने से बात कर उनके हुलिए की जानकारी ली जो राजगांगपुर की चोरी घटना से मेल करती नजर आयी जिसके बाद जमानत पर बाहर आने पर राजगांगपुर पुलिस ने इन दोनों बहनों के घर पर छापा मारा जहां से उन्हें चोरी के दिन इस्तेमाल की गयी स्कूटी, रेन कोट, पर्स और लगभग आठ ग्राम वजन के सोने की चेन जब्त की गयी. दोनों बहनों को पुलिस ने अदालत में पेश किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

