Rourkela News : राउरकेला के छेंड थाना पुलिस ने नाैकरी दिलाने के नाम पर लाखों रुपयों की ठगी करने के युवक को गिरफ्तार किया है. मंगलवार को उसे कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया. जानकारी के अनुसार कोरापुट के जयपुर इलाके का संतोष कुमार साहू पिछले एक साल से छेंड थाना क्षेत्र में रह रहा था. इसी बीच पुलिस को पता चला कि इस युवक ने कोरापुट, गंजाम, मलकानगिरी आदि जिलों के कई युवकों से रेलवे, सरकारी व गैर सरकारी प्रतिष्ठानों में नौकरी लगाने के नाम पर 45 लाख 20 हजार रुपये की वसूली की थी. इन युवकों काे उसने नकली नियुक्ति पत्र भी दिया था. लेकिन बाद में ठगी का पता चलने पर जब पीड़ित युवक अपने रुपये मांगने लगे, तो वह भागकर राउरकेला आ गया तथा छेंड थाना अंचल में रहने लगा था. इसका पता चलने के बाद मंगलवार काे पुलिस ने युवक को गिरफ्तार किया. उसके पास से फर्जी नियुक्ति पत्र, नाैकरी के इच्छुक युवाओं का बायोडाटा व अन्य दस्तावेज बरामद किया गया है. इन जिलों के अलावा इस युवक ने अन्य जिलों के युवकों को भी नौकरी के नाम पर ठगा है या नहीं, इसकी जांच भी पुलिस कर रही है. वहीं, पुलिस ने बताया कि उसके पास से राउरकेला के कई युवक-युवतियों का बायोडाटा भी बरामद किया गया था. जिससे पुलिस यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि आरोपी युवक ने नाैकरी लगाने के नाम पर राउरकेला समेत आसपास के इलाकों के युवाओं से भी ठगी की है कि नहीं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

