लहुणीपाड़ा थाना अंतर्गत कलेइपोष-बरसुआं रोड पर स्थित दलमकुचा में बदमाशों के द्वारा लूटपाट के दौरान एक युवक पर हमला करने और उसकी मौत के मामले में पुलिस ने सात आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इनमें से दो नाबालिग हैं. पांच अन्य आरोपियों को मंगलवार को अदालत में पेश किया गया, जबकि दो नाबालिग को सुधार गृह भेज दिया गया. लूटपाट में इस्तेमाल किया गया वाहन और चोरी की गयी साइकिल जब्त कर ली गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

