ePaper

Bhubaneswar News : महानदी जल विवाद पर ओडिशा सरकार ने सात सदस्यीय उच्चस्तरीय समिति गठित की

10 Dec, 2025 10:35 pm
विज्ञापन
Bhubaneswar News :  महानदी जल विवाद पर ओडिशा सरकार ने सात सदस्यीय उच्चस्तरीय समिति गठित की

यह समिति राज्य द्वारा प्रस्तुत किए गये पक्षों की समीक्षा करेगी, आगे की कार्रवाई पर नजर रखेगी और विवाद से जुड़ी संचार रणनीति एवं भविष्य की नीति पर सुझाव देगी

विज्ञापन

Bhubaneswar News : ओडिशा सरकार ने महानदी जल विवाद से जुड़े सभी पहलुओं की समीक्षा करने और ट्रिब्यूनल में राज्य के पक्ष को मजबूती से रखने के लिए उपमुख्यमंत्री कनक वर्धन सिंह देव की अध्यक्षता में सात सदस्यीय उच्चस्तरीय समिति का गठन किया है. यह निर्णय मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी के निर्देश पर लिया गया, ताकि महानदी नदी से जुड़े लगातार जारी कानूनी और प्रशासनिक मामलों पर प्रभावी रूप से कार्रवाई की जा सके. सरकार द्वारा साझा जानकारी के अनुसार, समिति में मंत्री सुरेश पुजारी, पृथ्वीराज हरिचंदन और संपद चंद्र स्वाइन, सरकार के मुख्य सचेतक सरोज कुमार प्रधान, तथा विधायक निरंजन पुजारी, जयनारायण मिश्रा और सोफिया फिरदौस शामिल हैं. सूत्रों के मुताबिक, यह समिति राज्य द्वारा प्रस्तुत किए गये पक्षों की समीक्षा करेगी, आगे की कार्रवाई पर नजर रखेगी और विवाद से जुड़ी संचार रणनीति एवं भविष्य की नीति पर सुझाव देगी. जल संसाधन विभाग ने बताया कि समिति महानदी विवाद से संबंधित सभी मुद्दों की गहन जांच कर सरकार को नीतिगत स्तर पर मार्गदर्शन प्रदान करेगी. समिति का गठन महानदी जल विवाद ट्रिब्यूनल में चल रही कानूनी प्रक्रियाओं और इस मुद्दे की संवेदनशीलता को देखते हुए किया गया है. यह समिति अब तक की गई कार्रवाइयों, प्रस्तुत दस्तावेजों और ट्रिब्यूनल के समक्ष लंबित मामलों की भी समीक्षा करेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

विज्ञापन
SUNIL KUMAR JSR

लेखक के बारे में

By SUNIL KUMAR JSR

SUNIL KUMAR JSR is a contributor at Prabhat Khabar.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
Sponsored Linksby Taboola

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें