Rourkela News: राउरकेला इस्पात संयंत्र (आरएसपी) ने स्वच्छता पखवाड़ा 2025 के उपलक्ष्य में कई सफाई और जागरूकता अभियान आयोजित किये हैं. संयंत्र के विभिन्न विभागों में कई सफाई गतिविधियां आयोजित की गईं, जहां कर्मचारियों ने स्वच्छता की शपथ ली और सफाई अभियान चलाया. 28 मार्च को मुंडा मार्केट, सेक्टर-19, चाइना टाउन मार्केट, सेक्टर-4 और 29 मार्च को समलेश्वरी बस्ती, सेक्टर-18, सुभाषपल्ली बस्ती–16 के पास नुक्कड़ नाटक आयोजित किये गये.
प्लास्टिक के बदले सूती थैलियां इस्तेमाल करने की अपील
नाटकों में स्वच्छता, स्वास्थ्य और साफ-सफाई के महत्व तथा पर्यावरण के दृष्टिकोण से एकल उपयोग प्लास्टिक के दुष्प्रभावों पर प्रकाश डाला गया. इसने एकल उपयोग प्लास्टिक के वैकल्पिक उपयोगों को भी बढ़ावा दिया और सभी को इसका उपयोग करने के लिए प्रोत्साहित किया. इस दौरान, स्थानीय स्वयं सहायता समूहों द्वारा बनायी गयी सूती थैलियां भी बेची गयीं. कार्यक्रमों का समन्वयन सहायक प्रबंधक (नगर इंजीनियरिंग-जनस्वस्थ) रसानंद प्रधान ने किया.
कर्मचारियों को दिलायी गयी स्वच्छता की शपथ
इससे पूर्व 25 मार्च को, मुख्य महाप्रबंधक (ब्लास्ट फर्नेस) सुमीत कुमार ने बीएफ-1 प्रशासनिक भवन के पास स्वच्छता अभियान का नेतृत्व किया और कर्मचारियों को शपथ दिलायी. मुख्य महाप्रबंधक (पावर) दीपक रॉय ने 26 मार्च को सीपीपी-1 टर्बाइन प्रवेश द्वार के पास एक अभियान का नेतृत्व किया और विभाग के कर्मचारियों के साथ क्षेत्र की सफाई की. इसी तरह के अभियान में 27 मार्च को कोक ओवन बैटरी-6 में महाप्रबंधक (कोक ओवन) जितेन मोहंती, 28 मार्च को पाइप प्लांट और सिविल इंजीनियरिंग सेवाएं विभाग में महाप्रबंधक प्रभारी (पाइप प्लांट) मोहम्मद मोइन उद्दीन लस्कर और महाप्रबंधक प्रभारी (सीइएस) पवन गुप्ता के नेतृत्व में कार्यक्रम आयोजित किये गये. कार्यक्रमों का समन्वय संबंधित विभागों के इकाई मानव संसाधन अधिकारी (यूपीइ) द्वारा किया गया. नगर इंजीनियरिंग विभाग की जन-स्वास्थ्य इकाई नगर में स्वास्थ्य, साफ-सफाई और स्वच्छता पर व्यापक जागरूकता पैदा करने में सक्रिय रूप से शामिल रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

