Rourkela News: राउरकेला के एक दिवसीय दौरे पर आये राजस्व मंत्री सुरेश पुजारी ने गुरुवार को संकेत दिये हैं कि बालू की चोरी रोकने के लिए सरकार नया कानून ला सकती है. उन्होंने कहा कि सरकार के संज्ञान में बालू की चोरी का मामला आया है. साथ ही उन्होंने दावा किया कि भाजपा सरकार के सत्ता में आने के आठ महीने के भीतर बालू से राजस्व में वृद्धि हुई है. राज्य के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री सुरेश पुजारी के इन संकेतों के बाद उम्मीद जग रही है कि बालू की चोरी और इसकी अवैध तस्करी पर संभवत: लगाम लगेगी.
खनन क्षेत्र में कार्मिकों की कमी दूर करने की प्रक्रिया शुरू
सुरेश पुजारी ने कहा कि पहले बालू के टीले राजस्व विभाग के अधीन थे. पिछली सरकार इसे खदान विभाग के अधीन ले आयी थी. सरकार ने अब खनन क्षेत्र में कार्मिकों की कमी दूर करने तथा बुनियादी ढांचे के विकास के लिए प्रक्रिया शुरू कर दी है. यह समस्या जल्द ही हल हो जायेगी. श्री पुजारी ने कहा कि भविष्य में बालू जैसे स्रोतों से राजस्व में वृद्धि होगी.
बालू के कारोबार पर वर्चस्व को लेकर सेक्टर-4 में फायरिंग के बाद गर्म है मुद्दा
राउरकेला तथा सुंदरगढ़ में इन दिनों बालू चर्चा का विषय बना हुआ है. बालू के कारोबार पर वर्चस्व को लेकर पिछले दिनों सेक्टर-4 में एक फायरिंग की घटना हुई थी. वहीं बिसरा पुलिस ने बालू की तस्करी में लगे भारी वाहनों की जब्ती की थी. रघुनाथपाली पुलिस ने भी बालू लेकर जा रहे दो ट्रैक्टर को गुरुवार को जब्त किया था. राउरकेला तथा आसपास के इलाकों में बालू की तस्करी सामान्य घटना बन चुकी है. हालात यह हैं कि पोकलेन लगाकर बालू की लदाई की जाती है और कई बार राउरकेला सहित झारखंड तक में इसे बेचा जाता है. अवैध रूप से चल रहे इस कार्य में मोटा मुनाफा होने के कारण इसे लेकर वर्चस्व की लड़ाई भी देखी जा रही है. ऐसे माहौल में राजस्व मंत्री द्वारा नये कानून का संकेत दिये जाने से अवैध तस्करों के बीच भी खौफ कायम होगा और इसमें कमी आ सकती है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है