Rourkela News : राउरकेला इस्पात संयंत्र (आरएसपी) ने स्टील प्लांट स्पोर्ट्स बोर्ड (एसपीएसबी) इंटर स्टील प्लांट हॉकी चैंपियनशिप-2025 का चैंपियन बनकर उभरा, जिसने फाइनल मैच में टाटा स्टील पर रोमांचक जीत हासिल की. बीजू पटनायक हॉकी स्टेडियम में खेला गया यह रोमांचक मुकाबला नाटकीय रूप से अचानक समाप्त हुआ, जिसमें आरएसपी ने टाटा स्टील को 1-0 से हराया. आरएसपी के खिताब अपने नाम करने से पहले, शुरू में मैच 1-1 से बराबरी पर समाप्त हुआ था और दोनों टीमें पेनल्टी शूटआउट में 2-2 से बराबर रही थीं. सडन डेथ में आरएसपी ने जीत दर्ज की.
आरएसपी ने जीता 19वां एसपीएसबी खिताब
इस जीत के साथ, गत विजेता आरएसपी ने न केवल चैंपियनशिप बरकरार रखी, बल्कि 2023 के फाइनल में टाटा स्टील से मिली हार का मुहतोड़ जवाब दिया, जो उसका 19वां एसपीएसबी खिताब है. कार्यपालक निदेशक (सामग्री प्रबंधन) अनिल कुमार ने समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि विजेता और उपविजेता टीमों को ट्रॉफी प्रदान की. इस अवसर पर मुख्य महा प्रबंधक प्रभारी (नगर प्रशासन एवं एवं सीएसआर) पीके स्वांई भी उपस्थित थे. एसएसएम के एमओएमटी अनिल मलिक ने समापन समारोह का संचालन किया.
आरएसपी के सीपीपी-1 विभाग के कर्मचारी सेल शाबाश योजना में पुरस्कृत
राउरकेला इस्पात संयंत्र (आरएसपी) के कैप्टिव पावर प्लांट-1 (सीपीपी-1) के 36 कर्मचारियों को सीपीपी-1 सम्मेलन कक्ष में आयोजित एक समारोह में सेल शाबाश योजना की श्रेणी-1 के तहत पुरस्कृत किया गया. मुख्य महा प्रबंधक (पावर) दीपक रॉय ने समारोह की अध्यक्षता की और कर्मचारियों को उनके संबंधित कार्यस्थलों में उद्यमशील प्रयासों के लिए पुरस्कृत किया. प्राप्तकर्ताओं में विभाग के 4 अधिकारी और 32 कर्मचारी शामिल थे. इस अवसर पर सीपीपी-1 के महा प्रबंधक (ऑपरेशन और मेकानिकल) एनसी परिडा, सीपीपी-1 के महा प्रबंधक (इलैक्ट्रिकल) बीवी दाश, सीपीपी-1 के महा प्रबंधक (मेकानिकल) जयवीर सिंह, सीपीपी-1 के महा प्रबंधक (इलैक्ट्रिकल) जलधर दलाई और सीपीपी-1 के अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है