9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Sundargarh News: सुंदरगढ़ रीजेंट मार्केट में हिंसक झड़प में 12 घायल, इंटरनेट निलंबित, 10 प्लाटून फोर्स तैनात

Sundargarh News: सुंदरगढ़ रीजेंट मार्केट इलाके में हिंसक झड़ के बाद इंटरनेट सेवा निलंबित कर दी गयी है और 10 प्लाटून पुलिस बल की तैनाती की गयी है.

Sundargarh News: ओडिशा के सुंदरगढ़ जिले में हिंसक झड़प के बाद प्रशासन ने गुरुवार को निषेधाज्ञा लागू कर दी और 24 घंटे के लिए इंटरनेट सेवाएं निलंबित कर दीं. टाउन थाना क्षेत्र में हुई इस हिंसक झड़प में पुलिसकर्मियों समेत कम से कम 12 लोग घायल हो गये. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. पुलिस ने बताया कि दो युवकों के बीच मामूली कहासुनी के बाद गुरुवार दोपहर रीजेंट मार्केट इलाके में यह हिंसक झड़प हुई.

धारदार हथियारों से किया हमला, वाहनों और दुकानों को बनाया निशाना

सुंदरगढ़ टाउन थाना अंतर्गत रीजेंट मार्केट में गुरुवार को दो गुटों के बीच हिंसक झड़प के बाद सुंदरगढ़ शहर में तनाव फैल गया. दोनों पक्षों में विवाद का कारण एक अफवाह बतायी जा रही है, जिसके बाद टकराव हुआ और जल्द ही पत्थरबाजी में तब्दील हो गया. इतना ही नहीं धारदार हथियारों से भी कथित हमलों की सूचना आ रही है. वाहनों में तोड़फोड़ के साथ दुकानों को भी निशाना बनाया गया. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और हल्का बल प्रयोग कर दोनों गुटों के सदस्यों को तितर-बितर कर दिया, जिससे स्थिति नियंत्रण में आ गयी.

बीएनएस की धारा 163 लागू, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे

मौजूदा तनाव को देखते हुए प्रशासन ने रीजेंट मार्केट इलाके और उसके एक किलोमीटर के दायरे में आगे हिंसा को रोकने और कानून-व्यवस्था बनाये रखने के लिए भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 163 लागू कर दी है. पश्चिमांचल डीआइजी ब्रजेश राय, सुंदरगढ़ एसपी अमृतपाल कौर, एडीएम, उपजिलापाल सहित वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंच गये और स्थानीय लोगों से शांति और सद्भाव बनाये रखने की अपील की. पुलिस ने जनता से शांत रहने, अफवाह न फैलाने और इलाके में सामान्य स्थिति बहाल करने के लिए प्रशासन का सहयोग करने की अपील की है.

अफवाहों पर ध्यान न दें लोग

पश्चिमांचल डीआइजी ब्रजेश राय ने कहा कि हालात को देखते हुए यहां पर सुरक्षा के लिए 10 प्लाटून फोर्स की तैनाती कर दी गयी है. वहीं आम लोगों से अपील की गयी है कि वे अफवाहों पर किसी तरह का ध्यान नहीं दें.

हालात नियंत्रण में, जल्द बुलायेंगे शांति समिति की बैठक

जिलापाल डॉ शुभंकर महापात्र ने कहा कि हालात अब नियंत्रण में हैं और शहर में बीएनएस की धारा 163 के तहत निषेधाज्ञा लागू कर दी गयी है. हमने शाम छह बजे से 24 घंटे के लिए इंटरनेट सेवाएं भी निलंबित कर दी हैं. उन्होंने कहा कि शहर में किसी भी प्रकार की सभाओं, रैलियों और विरोध प्रदर्शनों पर पूरी तरह प्रतिबंध लगा दिया गया है. उन्होंने कहा कि हम जल्द ही शांति समिति की बैठक आयोजित करेंगे. सुंदरगढ़ (सदर) की उप-कलेक्टर तेजस्विनी बेहेरा ने कहा कि दवा दुकाने और आपातकालीन सेवाओं को छोड़कर शहर में सभी दुकानें तथा व्यावसायिक प्रतिष्ठान बंद रहेंगे. डीआइजी राय ने कहा कि शांति-व्यवस्था बनाये रखने के लिए पुलिस बल के 10 प्लाटून (300 जवान) तैनात किये गये हैं. उन्होंने आगे बताया कि घायल पुलिसकर्मियों में से एक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

जिलाधीश ने स्कूलों को बंद करने का निर्देश दिया

सुंदरगढ़ जिले में उपजी कानून-व्यवस्था की स्थिति को ध्यान में रखते हुए जिलापाल डॉ शुभंकर महापात्र ने सुंदरगढ़ नगरपालिका क्षेत्र में सभी स्कूलों और कॉलेजों को बंद करने का निर्देश दिया है. इस निर्देश के आलोक में शुक्रवार (16 जनवरी 2026) को सभी शैक्षणिक संस्थान बंद रहेंगे. इस संबंध में एक पत्र एसपी, एडीएम समेत विभिन्न प्रशासनिक अधिकारियों को जारी किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel