Rourkela News: राउरकेला स्टील प्लांट (आरएसपी) की ओर से वर्ष 2024-25 की चौथी तिमाही के लिए ‘स्वच्छता स्वाभिमान’ पुरस्कार समारोह सिविक सेंटर में आयोजित किया गया. वित्त वर्ष 2024-25 की तीसरी तिमाही (अक्तूबर-दिसंबर 2024) के संयुक्त विजेता इस्पात सेंट्रल मार्केट और इस्पात गजपति मार्केट थे. प्रत्येक को 30,000 रुपये का नकद पुरस्कार, एक ट्रॉफी और एक प्रमाण पत्र प्रदान किया गया. प्रथम उपविजेता निर्मला बारिक के नेतृत्व में अभिराम पल्ली बस्ती समूह रहा, जिसने 25,000 रुपये जीते, जबकि द्वितीय उपविजेता सुनंदा नायक के नेतृत्व में सेक्टर-15 समूह रहा, जिसे 20,000 रुपये मिले. बैकुंठ घाट, सेक्टर-20 की सफाई में सराहनीय कार्य के लिए विवेकानंद सुबुद्धि को व्यक्तिगत पुरस्कार के तौर पर 5000 रुपये की पुरस्कार राशि, एक ट्रॉफी और एक प्रमाण पत्र दिया गया. विजेता ग्रुप कैप्टन और नये शामिल हुए सदस्यों ने भी अपने अनुभव साझा किये, आरएसपी प्रबंधन को उनके निरंतर प्रोत्साहन और समर्थन के लिए आभार व्यक्त किया.
व्यक्ति के चरित्र का प्रतिबिंब होनी चाहिए स्वच्छता
कार्यपालक निदेशक (परियोजनाएं) सुदीप पाल चौधरी समारोह के मुख्य अतिथि थे. मुख्य महाप्रबंधक प्रभारी (नगर प्रशासन एवं सीएसआर) पीके स्वांई और मुख्य महाप्रबंधक (नगर इंजीनियरिंग एवं बागवानी) बीके जोजो सम्मानित अतिथि थे. इस अवसर पर संयंत्र के अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे. श्री चौधरी ने कहा कि स्वच्छता न केवल एक आदत होनी चाहिए, बल्कि व्यक्ति के चरित्र का प्रतिबिंब भी होनी चाहिए. उन्होंने प्रतिभागियों से अपने आस-पास के वातावरण के साथ-साथ अपने विचारों और कार्यों में भी स्वच्छता बनाये रखने का आग्रह किया, जिससे स्वच्छता अभियान के गहन महत्व को बल मिल सके .श्री स्वांई ने स्वच्छता स्वाभिमान सामुदायिक सहभागिता पहल के लिए आरएसपी के निरंतर समर्थन का आश्वासन दिया. श्री जोजो ने इस योजना के तहत भाग लेने के लिए सभी क्षेत्रों से अधिक समूहों को प्रोत्साहित करने की आवश्यकता पर बल दिया.
लघु फिल्म के जरिये अभियान के बारे में किया जागरूक
विभिन्न क्षेत्रों के परिवर्तन को दर्शाती एक लघु फिल्म के प्रदर्शन ने कार्यक्रम में जान डाल दी. प्रारंभ में उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी (नगर इंजीनियरिंग-जन स्वस्थ) डॉ दीपा लवंगारे ने सभा का स्वागत किया, जबकि सहायक प्रबंधक (नगर इंजीनियरिंग-जन स्वस्थ) रसानंद प्रधान ने जून 2023 में इसकी स्थापना के बाद से स्वच्छता स्वाभिमान यात्रा के बारे में संक्षिप्त जानकारी दी. एमओएमटी (एसएसएम) अनिल मलिक ने कार्यक्रम का मंच संचालन किया. उल्लेखनीय है कि आरएसपी द्वारा स्वच्छता स्वाभिमान पुरस्कार की स्थापना राउरकेला इस्पात नगरी के निवासियों को स्वच्छता अभियान में भाग लेने के लिए प्रेरित करने के लिए की गयी है, जिसमें शहर के किसी भी विशेष क्षेत्र, जैसे कि बाजार क्षेत्र, झुग्गी-झोपड़ियां, खुले स्थान, गलियां और क्वार्टर को अपनाना शामिल है. वर्तमान में 1000 सदस्यों वाले 30 समूह हैं, जो इस योजना के तहत नियमित रूप से स्वच्छता गतिविधियां चला रहे हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है